JP Nadda Meeting: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 कमेटी और विभाग प्रमुखों के साथ की बैठक, 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार की रणनीति
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 22 कमेटी और विभाग प्रमुखों के साथ बैठक की है. इस बैठक में 2022 यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई.
JP Nadda Meeting: बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को नजदीक आता देख 22 कमेटी और विभाग प्रमुखों के साथ बैठक की है. इस बैठक में 2022 यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई. इसके अलावा 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लखनऊ में होने वाली अबतक की सबसे बड़ी रैली की रूपरेखा भी तैयार की गई. इसके लिए बीजेपी ने खास तैयारी की है इस रैली में 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी है, और इसके लिए प्रदेश के सभी बूथों से लोगों को बुलाया जाएगा. प्रदेश में लगभग एक लाख 73 हजार के आसपास बूथ हैं और बीजेपी ने जो रणनीति तैयार की है उसके मुताबिक लखनऊ के 100 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी जिलों से बूथ से जुड़े सभी लोग आएंगे, जिसमें बूथ अध्यक्ष , बूथ प्रभारी और बीएलए 2 शामिल है. इसके अलावा 200 किलोमीटर की दूरी वाले जिलों से हर बूथ से 5 लोग रैली में आएंगे और 300 किलोमीटर दूर जो शहर हैं वहां से रैली में बीजेपी के त्रिदेव जो हैं, बूथ से तीन लोगों को बूथ अध्यक्ष बूथ प्रभारी और बीएलए 2 को बुलाया जाएगा.
भाजपा ने लोगों को जोड़ा है- जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे हजारों कार्यकर्ता जन विश्वास यात्रा में निकले हैं. क्या अखिलेश यादव, मायावती जन विश्वास यात्रा निकालने की हिम्मत कर सकते हैं. यही भाजपा और अन्य दलों की संस्कृति का अंतर है. जो कहा था, वो किया है और जो कहेंगे, वो करेंगे, ये ताकत भाजपा में है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों को जोड़ा है, विपक्षियों ने लोगों को बांटा है. हमने लोगों को कहा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास. उन्होंने लोगों को धर्म पर बांटा, उनको जिन्ना की जरूरत पड़ गई.
यह भी पढ़ें:
Udham Singh Nagar: नानकमत्ता पुलिस ने किया हत्याकांड का खुल्लासा, अब प्रशासन पर हो रही इनामी बारिश