UP Politics: यूपी में जेपी नड्डा ने संभाला मोर्चा, बैठकों के जरिए निकाला जाएगा हल, ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) में बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को टिफिन बैठक करेंगे. इसके बाद ये बैठक का राज्य में अलग-अलग जगहों पर होगी.
UP News: बीजेपी के महासंपर्क अभियान के साथ-साथ टिफिन बैठकर भी लोकसभा सीटों पर की जाएगी. इसकी शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगरा से शनिवार को करेंगे. इसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि टिफिन बैठकों के जरिए पार्टी नाराज पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जहां मनाने में जुटेगी. वही समाजवादी पार्टी का कहना है कि यह टिफिन बैठकर बीजेपी की केवल नौटंकी है.
2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से उत्तर प्रदेश बीजेपी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. एक महीने का जो महासंपर्क अभियान पार्टी ने शुरू किया है, उसमें यूपी को 21 क्लस्टर में बांटा गया है. हर एक क्लस्टर की जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री, सांसदों या फिर दूसरे राज्यों में पार्टी के विधायकों मंत्रियों को सौंपी गई है. वहीं इस महासंपर्क अभियान में अब नई चीज को शामिल किया जा रहा है और वह है टिफिन बैठक.
क्या है मकसद?
दरअसल, टिफिन बैठक का मकसद पार्टी के सांसद मंत्रियों और पदाधिकारियों को एक साथ बैठाना और टिफिन पर उनके साथ चर्चा करना है. इसकी शुरुआत आगरा में खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन जून को करेंगे. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेंगे. उत्तर प्रदेश में तमाम ऐसे निगम बोर्ड और आयोग हैं, जहां पर अभी भी पद खाली पड़े. यहां लगभग 20,000 पार्टी कार्यकर्ताओं का समायोजन हो सकता है, लेकिन उनका समायोजन नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि टिफिन बैठकों के जरिए ऐसे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर भी किया जाएगा. हालांकि टिफिन बैठक के जरिए पार्टी का मकसद पार्टी के शीर्ष पद मौजूद व्यक्ति और सबसे निचली इकाई के बीच सामंजस्य बनाना है.
माना जा रहा है कि आगरा के बाद जल्द ही ये टिफिन बैठक यूपी के अलग-अलग लोकसभा सीटों पर शुरू होंगी. हालांकि महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने टिफिन बैठकों को लेकर पहले ही पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए थे. लेकिन अब जब महासंपर्क अभियान 30 जून तक चलना है तो जल्दी ही इन टिफिन बैठकों का भी कार्यक्रम प्रदेश के अलग-अलग सीटों पर जारी हो सकता है. वहीं सपा का साफ तौर पर कहना है कि बीजेपी जब चुनाव करीब आते हैं तो इस तरह की नौटंकी करती है. सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य कह रहे हैं कि ये बैठक कुछ और नहीं बल्कि बीजेपी की नौटंकी भर है.