Uttarakhand News: कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, सैनिक सम्मान यात्रा का करेंगे शुभारंभ
Uttarakhand News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. नोएडा के दौरे को लेकर भी बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है.
![Uttarakhand News: कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, सैनिक सम्मान यात्रा का करेंगे शुभारंभ JP Nadda will be on a two day Uttarakhand tour from tomorrow will launch Sainik Samman Yatra ANN Uttarakhand News: कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे जेपी नड्डा, सैनिक सम्मान यात्रा का करेंगे शुभारंभ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/5e3bb8c12ff5b33226992c3e66c7dedd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल से दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. नड्डा के दौरे को लेकर भी बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है. अन- ऑफिसियल रूप से जेपी नड्डा पहले देहरादून आएंगे जहां वह हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी की शादी में शिरकत करेंगे. उसके बाद 11 बजे देहरादून से चमोली के लिए रवाना होंगे. यहां वह नड्डा सैनिक सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे.
जेपी नड्डा का अल्मोड़ा जाने का भी कार्यक्रम है. अल्मोड़ा में जेपी नड्डा बीजेपी की कई बैठकों में हिस्सा लेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. 15 नवंबर की शाम को ही जेपी नड्डा रुद्रपुर जाएंगे, रात्रि विश्राम वहीं कर अगले दिन 16 नवंबर को जेपी नड्डा ताबड़तोड़ बैठकर करेंगे. जहां वह एक छोटी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. नड्डा के दौरे के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी कर ली है.
16 नवंबर को रुद्रपुर में रहेंगे जेपी नड्डा
जेपी नड्डा कल शाम रुद्रपुर में उधम सिंह नगर जनपद के शक्ति केंद्र संयोजक और शक्ति केंद्र प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, विधानसभा विस्तारक, विधानसभा प्रभारियों के साथ भी बैठक करेंगे. इसके बाद वे 16 नवंबर को रुद्रपुर में शहीद उधम सिंह की प्रतिमा और अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद बंगाली समाज के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे शाम 4:45 पर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: अजय कुमार लल्लू का दावा- BJP 30 सीट भी पार नहीं कर पाएगी, कांग्रेस को मिलेगा बहुमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)