Lucknow JPNIC: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनाने को लेकर उत्तर प्रदेश में बवाल छिड़ गया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) में जाने से रोके जाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया. इस विवाद पर फैजाबाद (अयोध्या) सांसद अवधेश प्रसाद (Awdesh Prasad) की प्रतिक्रिया सामने आई है, उन्होंने इसे देश की आजादी पर धब्बा बताया है. 


इस मामले पर फैजाबाद से समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि "इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण क्या होगा कि इस देश को आजादी दिलवाने वाले लोगों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोका जा रहा है, उन्हें ढका जा रहा है. यह देश की आजादी और लोकतंत्र के माथे पर कलंक है जिसे समाजवादी पार्टी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी."


अवधेश प्रसाद ने बताया- आजादी पर धब्बा
सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा- "बीजेपी इस देश में जिस तरह का माहौल बना रही है, वह देश की आजादी पर धब्बा है. मैं ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि हम कांग्रेस के साथ गठबंधन में हैं, लेकिन जब ' देश में 'आपातकाल' लागू किया गया, तब  जय प्रकाश नारायण की अपील पर लाखों छात्र उस आंदोलन में शामिल हुए और हम भी उसमें शामिल हुए और जेल भी गए."


अवधेश प्रसाद ने आगे कहा कि, समाजवादी पार्टी ने जय प्रकाश नारायण के सम्मान में वह स्मारक बनवाया ताकि नई पीढ़ी को प्रेरित किया जा सके. वह न केवल समाजवादी पार्टी के लोगों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. हम अखिलेश यादव के नेतृत्व में संघर्ष करेंगे और बलिदान देंगे. वहीं इस घटना के विरोध में राजधानी लखनऊ से लेकर प्रयागराज में सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोक हुई है.


ये भी पढ़ें: जमीन हड़पने के लिए शख्स ने खुद पर चलवाई गोली, पुलिस ने फिल्मी कहानी का किया पर्दाफाश