JPNIC जाने को तैयार अखिलेश यादव होंगे हाउस अरेस्ट? RAF तैनात, सपा कार्यकर्ता पहुंचे
Akhilesh Yadav के JPNIC जाने को लेकर पुलिस एक्शन में है. एक ओर जहां सरकार ने बंदिशें लगा रखी हैं तो वहीं सपा के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए हैं.
JPNIC News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र को लेकर राजनीति जारी है. इस बीच सूत्रों का दावा है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को पुलिस हाउस अरेस्ट कर सकती है. उनके घर के बाहर उत्तर प्रदेश पुलिस के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात है.
सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट कर लिया जायेगा. उन्हें JPNIC नहीं जाने दिया जायेगा. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धीरे धीरे अखिलेश के घर के बाहर जमा हो रहे हैं समाजवादी पार्टी के दफ़्तर और अखिलेश के घर के पास तक दोनों तरफ़ बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं.
राजीव राय और माता प्रसाद पांडेय ने क्या कहा?
जानकारी के अनुसार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय भी अखिलेश यादव के घर पहुंच रहे हैं. इस मामले पर सपा सांसद राजीव राय ने कहा 'इस कायर सरकार का असली चरित्र सामने आ गया है.इससे पता चलता है कि एक सरकार महान हस्तियों को सम्मान भी नहीं देने देती, कितनी उथली और कायर है.अगर उनका यही आचरण रहा तो यह अत्याचार ढह जाएगा. अगर अखिलेश यादव वहां माल्यार्पण करने जा रहे थे तो सरकार क्यों डर गई? इसलिए मैं कहता हूं कि इस पार्टी का राजनीतिक चरित्र और डीएनए अंग्रेजों का है और इसीलिए वे बर्दाश्त नहीं कर सकते कि कोई स्वतंत्रता सेनानी को सम्मान दे.'
उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कहा, "जयप्रकाश नारायण आजादी की लड़ाई में हमारे बड़े नेता थे, स्वतंत्रता सेनानी थे और उन्हें सभी पार्टियों के नेताओं का सम्मान प्राप्त है. इसलिए आज उनकी जयंती पर हम प्रतिपक्ष उनका सम्मान करने के लिए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हैं. पिछली बार भी उन्हें(अखिलेश यादव) रोका गया था लेकिन हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष वहां गए और माल्यार्पण किया फिर चले आए. मुझे समझ नहीं आता कि केवल माल्यार्पण करने से कौन सा पहाड़ टूट जाता है? या तो उस संस्थान(JPNIC) में कोई गड़बड़ी है जिसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है और ये गड़बड़ उजागर न हो इसलिए ऐसी अलोकतांत्रिक कार्रवाई करके उन्हें(अखिलेश यादव) जाने से रोका जा रहा है."
JPNIC क्या है ? जिसे लेकर गरमाई सियासत, अखिलेश यादव ने सीएम योगी के खिलाफ खोला मोर्चा