Firozabad News: फिरोजाबाद की शिकोहाबाद स्थित जेएस यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़े की फाइलें अब लगातार खोल जा रही है. राजस्थान पुलिस की एटीएस टीम द्वारा बीपीएड की फर्जी डिग्री बांटने के मामले में खुलासा करते हुए जेएस यूनिवर्सिटी के कुलपति सुकेश यादव और रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा को गिरफ्तार किया था.
अब इस विश्वविद्यालय में बीएससी कृषि की फर्जी डिग्री का मामला सामने आया है. बुलंदशहर के छह छात्रों ने बीएससी कृषि की फर्जी डिग्रियां देने का आरोप लगाते हुए शिकोहाबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें जेएस विश्वविद्यालय कुलाधिपति, प्रतिकुलाधिपति और कुलसचिव सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है.
छात्रों ने 5 लोगों के खिलाफ दर्ज कराई तहरीर
बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र के माता मुहल्ला निवासी दीपांशु गिरी ने मंगलवार को शिकोहाबाद थाने में तहरीर दी. इसमें आरोप लगाया है कि उसके और उसके साथी रिंकू, सुभाष चंद्र, देवेंद्र, यशवीर सिंह और अरुण निवासी बुलंदशहर ने जेएस विश्वविद्यालय से बीएससी कृषि के विभिन्न सेमेस्टर उत्तीर्ण किए हैं.
विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए अंक पत्रों की सत्यता को लेकर संदेह होने पर वह मंगलवार को आए थे, लेकिन उन्हें कृषि विभाग में जाने से जबरन रोका गया. इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कृषि विभाग का ताला बंद कर दिया और जिम्मेदार मौके से भाग गए. छात्रों का आरोप है कि कुलाधिपति सुकेश यादव, कुलसचिव नंदन मिश्रा, प्रतिकुलाधिपति डा. पीएस यादव, महानिदेशक गौरव यादव, कृषि विभाग के एचओडी उमेश मिश्रा एवं अन्य स्टाफ ने संगठित रूप से छात्रों से मोटी रकम लेकर फर्जी अंकतालिकाएं जारी की हैं.
मामले में पुलिस प्रशासन ने क्या बोला?
शिकोहाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि बुलंदशहर के छात्रों द्वारा फर्जी डिग्री के मामले में तहरीर दी गई थी. तहरीर के आधार पर जेएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सुकेश यादव, कुलसचिव नंदन मिश्रा, प्रतिकुलाधिपति डा. पीएस यादव, महानिदेशक गौरव यादव, कृषि विभाग के एचओडी उमेश मिश्रा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जांच के आधार पर कार्रवाई होगी.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में बनेगा 170 KM का ऑर्बिटल रेलवे कॉरिडोर, बनेगा नया रेलवे स्टेशन