उत्तराखंड: टिहरी में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, जज व लेडी डॉक्टर भी संक्रमित
उत्तराखंड के टिहरी जिले में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. बुधवार को जज और लेडी डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं.
![उत्तराखंड: टिहरी में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, जज व लेडी डॉक्टर भी संक्रमित judge and lady doctor found corona positive in Tehri garhwal of Uttarakhand ANN उत्तराखंड: टिहरी में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, जज व लेडी डॉक्टर भी संक्रमित](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/26185752/corona-new-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टिहरी. उत्तराखंड के टिहरी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. बुधवार को जिले में एक जज व लेडी डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 154 हो गई है. लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं.
जिला जज संक्रमित नई टिहरी न्यायालय में जज व पेशकार कोरोना पॉजिटिव मिले है. उनके परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं जिला अस्पताल में भी एक लेडी डॉक्टर व उनका स्टाफ पॉजिटिव मिले हैं.
मंगलवार को मिले थे 75 केस इससे पहले मंगलवार को जिले में 75 कोरोना के मामले मिले थे. इनमें से 50 केस कुंभ क्षेत्र मुनि की रेति में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के हैं. कोरोना संक्रमित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान के हैं और उन्हें क्वारन्टीन सेंटरों में आइसोलेशन पर रखा गया है. वहीं 25 केस टिहरी जिले के लोगों के थे.
ये भी पढ़ें:
Haridwar Kumbh 2021 Traffic Rules: हरिद्वार में नया ट्रैफिक प्लान लागू, शाही स्नान में होना है शामिल तो यहां पढ़ें पूरी जानकारी
यूपी: केजीएमयू में कोरोना विस्फोट, वीसी समेत 39 डॉक्टर मिले संक्रमित, ज्यादातर ने ली थी वैक्सीन की दोनों डोज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)