टिहरी. उत्तराखंड के टिहरी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं. बुधवार को जिले में एक जज व लेडी डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 154 हो गई है. लोगों की लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ रहे हैं.
जिला जज संक्रमित
नई टिहरी न्यायालय में जज व पेशकार कोरोना पॉजिटिव मिले है. उनके परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं जिला अस्पताल में भी एक लेडी डॉक्टर व उनका स्टाफ पॉजिटिव मिले हैं.
मंगलवार को मिले थे 75 केस
इससे पहले मंगलवार को जिले में 75 कोरोना के मामले मिले थे. इनमें से 50 केस कुंभ क्षेत्र मुनि की रेति में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के हैं. कोरोना संक्रमित उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान के हैं और उन्हें क्वारन्टीन सेंटरों में आइसोलेशन पर रखा गया है. वहीं 25 केस टिहरी जिले के लोगों के थे.
ये भी पढ़ें: