Atiq Ahmed से जुड़ी बड़ी खबर, आज खत्म हो रही वकील विजय मिश्रा की रिमांड, कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
Prayagraj News: आज माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा की ज्यूडिशियल कस्टडी की रिमांड खत्म हो रही है. वहीं पुलिस आज दोपहर उसकी कस्टडी की रिमांड बढ़ाने के लिए जिला कोर्ट में पेश किया करेगी.
Vijay Mishra News: माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद प्रयागराज पुलिस ने उसे रिमांड पर लिया था. फिलहाल आज विजय मिश्रा की ज्यूडिशियल कस्टडी की रिमांड खत्म हो रही है. ऐसे में प्रयागराज पुलिस की ओर से विजय मिश्रा की ज्यूडिशियल कस्टडी की रिमांड बढ़ाने के लिए आज दोपहर जिला कोर्ट में पेश किया जाएगा. यूपी पुलिस को विजय मिश्रा की के गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है.
फिलहाल सुरक्षा कारणों से विजय मिश्रा की पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराई जा सकती है. जिसमें अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोर्ट एक बार फिर से माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा की 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड बढ़ा सकती है. बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने 29 जुलाई को लखनऊ में हयात रीजेंसी होटल के पास से विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया था.
लखनऊ से हुआ गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार विजय मिश्रा लखनऊ में माफिया अतीक अहमद की एक जमीन का सौदा कराने के लिए गया हुआ था. जिसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने विजय मिश्रा को 30 जुलाई के दिन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया था. जहां कोर्ट ने विजय मिश्रा को 14 दिन की कस्टडी डिमांड पर जेल भेज दिया था. बता दें कि उमेश पाल शूटआउट केस में साजिशकर्ता के रूप में विजय मिश्रा की गिरफ्तारी हुई है.
उमेश पाल शूटआउट में आरोपी
दरअसल अतीक के वकील खान सौलत हनीफ ने गिरफ्तारी के बाद बड़ा खुलासा किया था. उसने पुलिस को बताया था कि उमेश पाल के कचहरी से बाहर निकालने की जानकारी विजय मिश्रा ने शूटर्स और जेल में बंद अतीक अहमद को दी थी. इसके बाद यूपी की प्रयागराज पुलिस ने ठोस तथ्यों और सबूतों के बाद विजय मिश्रा की गिरफ्तारी की थी. वहीं पुलिस को शक है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब लगातार उसके सपंर्क में थी.
यह भी पढ़ेंः
UP Politics: पीएम मोदी के भाषण पर सपा सांसद एसटी हसन का हमला, जानें- क्या कहा