रायबरेली: महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत रायबरेली के पुलिस लाइन में महिला सिपाहियों का जूडो कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हुआ. जिसमें पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया. यही प्रशिक्षित महिलाएं थानों में अन्य महिला सिपाहियों को भी प्रशिक्षित करेगी.


15 दिन तक चला जूडो प्रशिक्षण कार्यक्रम


रायबरेली के पुलिस लाइन में मिशन शक्ति के तहत चल रहे जूडो कराटे प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हुआ. जिसमें पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने उन सभी प्रशिक्षित महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया, जिन्होंने कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण हासिल किया. 15 दिन से चल रहे जूडो कराटे प्रशिक्षण में 17 महिलाओं ने हिस्सा लिया. ये सभी महिलाएं 17 अलग-अलग थानों की महिला सिपाही हैं.


मिशन शक्ति के तहत जूडो अभियान


ये प्रशिक्षित महिला सिपाही अपने-अपने थानों में जाकर वहां तैनात अन्य महिला सिपाहियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जूडो कराटे का प्रशिक्षण देंगी. इस तरह मिशन शक्ति के तहत पुलिस विभाग में जूडो कराटे का प्रशिक्षण लगातार चल रहा है. जिसमें पुलिस विभाग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं के साथ-साथ एक अदृश्य हथियार उन महिलाओं के पास होगा जो जूडो कराटे में महारत हासिल कर लेंगी. यदि कोई व्यक्ति उनपर हमला करता है तो वे अपनी सुरक्षा के लिए इसका इस्तेमाल करके उन को परास्त करने में सक्षम होंगी. पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने महिला प्रशिक्षणार्थियों की कार्य कुशलता को परखा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


महिला सिपाहियों को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की यह नई पहल है. इस तरह के कई ऐसे कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक द्वारा क्रियान्वित कराया जा रहा हैं जो महिलाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए काफी मजबूत स्तंभ माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें.


अयोध्या: भव्य दीपोत्सव में निकलेंगी झांकियां, भगवान राम के जीवन पर आधारित प्रसंगों का होगा मंचन