हरिद्वार: महाकुम्भ के इस महीने दोनों शाही स्नान के बाद कोरोना संक्रमण के फैलने और साधु संत समाज के बड़ी संख्या में चपेट में आए थे. इसकी चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करते हुए जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज से बात करने को संत समाज ने बहुत ही सकारात्मक तरीके से हाथों हाथ लिया. प्रधानमंत्री मोदी का सीधे बात करके चिंता व्यक्त करना और साधुओं का स्वास्थ्य लाभ जानना संत समाज में एक बड़ा संदेश देकर गया. वहीं, अवधेशानंद गिरी ने कुंभ के समाप्ति का ऐलान कर दिया.


पीएम की अपील के बाद किया ऐलान


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से फोन पर बात करके अपील की है कि, वह महाकुंभ को प्रतीकात्मक तौर पर मनाए. पीएम की इस अपील का संत समाज ने भी स्वागत किया है. साधु संतों का कहना है कि महामारी को रोकने के लिए पीएम मोदी की अपील का समर्थन करते हैं, अवधेशानंद गिरी ने भी प्रधानमंत्री की अपील स्वीकार की और ट्वीट कर समापन की घोषणा कर दी है.


शाही स्नान के बाद बढ़ गया संक्रमण 


हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और इससे कोरोना का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है. हरिद्वार में कोरोना के खतरे को बढ़ता देख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संतों से अपील की. उन्होंने कहा कि, कुंभ को प्रतीकात्मक तौर पर मनाएं. पीएम ने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से फोन पर बात कर साधु संतों का हालचाल पूछा, पीएम मोदी की ये अपील सभी अखाड़ों के संतों ने स्वीकारी है. आपको बता दें कि शाही स्नान के बाद हरिद्वार में संतों में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. मेला प्रशासन दावा कर रहा है कि संतो में जांच की प्रक्रिया को बढ़ाया गया है.


ये भी पढ़ें.


कुंभ से लौटने वालों का कोरोना टेस्ट कराएगी गुजरात सरकार, सीएम रुपाणी बोले- सीधे गांव में एंट्री नहीं मिलेगी