Haridwar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा विदेश में दिए गए बयान को लेकर संत समाज भी उनसे खफा नजर आ रहा है. बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने उन्हें देश से बाहर जाने की नसीहत दे डाली तो जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर उमाकांतानंद (Mahamandaleshwar Umakantanand) ने कहा कि विपक्ष का काम सरकार की गलत नीतियों का विरोध करना होता है. विदेशों में जाकर देश की बुराई नहीं करनी चाहिए, राहुल गांधी को अभी अनुभव नहीं है, वहीं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी के बयान को दुखद बताया.
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर उमाकांतानंद का कहना है कि राहुल गांधी की अपनी विचारधारा है. विपक्ष का कार्य सरकार की गलत नीतियों का विरोध करना होता है ना कि विदेशों में जाकर देश की बुराई की जाए. यह उचित नहीं है. हम राहुल गांधी के स्क्रिप्ट राइटर को सलाह देना चाहते हैं कि वह दिल्ली में रहते थे अब गांव-गांव घूम रहे हैं. उनको अभी समाज का इतना अनुभव नहीं है इसलिए कम से कम अपने घर की बुराई कभी नहीं करनी चाहिए. हमारे घर का फैसला कोई बाहर वाला नहीं कर सकता. राहुल गांधी को बाहर जाकर इतना कहना चाहिए कि हम सरकार से खुद लड़ लेंगे लेकिन देश की बुराई नहीं करेंगे.
ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी के बयान पर कही यह बात
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी के बयान पर कहा यह बहुत दुखद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की छवि को बढ़ाने का काम हुआ है. कांग्रेस पार्टी के नेता देश के बाहर देश का विरोध करेगी तो जनता इन्हें कभी माफ नहीं करेगी. वहीं, सांसद साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर ब्रजेश पाठक ने कहा कि राजनीतिक बयानबाजी से बचकर हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे कार्यों को जनता तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए.
ये भी पढ़ें -
Watch: 'आशिक हूं मैं कातिल भी हूं', शादी में दूल्हे का स्टेज पर ड्रामा, बाराती हुए हैरान