हरिद्वार. महाकुंभ की शुरुआत होने में कुछ ही दिनों का वक्त रह गया है. हरिद्वार में जूना अखाड़े की पेशवाई के साथ कुंभ की रौनक शुरू हो गई है. गुरुवार को हरिद्वार में जूना अखाड़े की पेशवाई धूमधाम से निकाली गई. जूना अखाड़े की पेशवाई ज्वलापुर के पांडे वाला में गुघाल मंदिर से शुरू हुई.
इसके अलावा किन्नर अखाड़ा की पेशवाई भी शहर भर में धूमधाम से निकाली गई. पेशवाई में कई चीजें आकर्षण का केंद्र रही. खासकर नागा बाबा लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहे. लोग अपने घरों के आगे और छत से संत महात्मा और नागा बाबा का आशीर्वाद लेते नजर आए. छोटे से लेकर बड़ा हर कोई अखाड़े की पेशवाई में शामिल हुआ.
कुंभ के लिए अखाड़ों की पेशवाई शुरु
बता दें कि सबसे पहले जूनागढ़ अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी अपने रथ के साथ आगे चले. उसके बाद जूना अखाड़ा के कई महामंडलेश्वर लोगों को आशीर्वाद देते आगे बढ़ रहे थे. इस दौरान कई नागा बाबा अपना करतब दिखा रहे थे तो कई संत शिव धुन में रमें दिखाई दिए.
इस बार जूना अखाड़ा के साथ पेशवाई में मुख्य रूप से किन्नर अखाड़ा भी मौजूद रहा. किन्नर अखाड़ा पहली बार हरिद्वार में पेशवाई में शामिल हुआ है. इसके साथ ही किन्नर अखाड़ा, जूना अखाड़े के साथ शाही स्नान भी करेगा. किन्नर अखाड़ा के तकरीबन 300 स्वामी पेशवाई में शामिल हुए. जो ऊंट की सवारी करते हुए छावनी में पहुंचे. इसके साथ ही तमाम संतो ने हरिद्वार की जनता को आशीर्वाद दिया और कुंभ में स्नान करने का भी न्योता दिया इसके साथ ही पेशवाई में कोरोना के नियमों का पालन करते भी लोग नजर आए.
इसे भी पढ़ेंः
जहां गलत हो रहा हो वहां बिल्कुल चुप मत रहिए..- महिलाओं को लेफ्टिनेंट जनरल Madhuri Kanitkar का संदेश
Bihar News: चोरी की मोबाइल के साथ पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई, पुलिस ने बचाई जान