Mahakumbha Mela 2024: प्रयागराज महाकुंभ में अखाड़ों के साधु संतों का औपचारिक प्रवेश आज से शुरू हो जाएगा. आज सन्यासी परंपरा के सबसे बड़े अखाड़े जूना अखाड़े की पेशवाई यानी छावनी प्रवेश है. जूना अखाड़े के संत आज शाही अंदाज में मेला क्षेत्र में प्रवेश कर महाकुंभ तक अपनी छावनी में रहेंगे. जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि और आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि की अगुवाई में हजारों नागा सन्यासी आज छावनी प्रवेश करेंगे. अखाड़े की पेशवाई में कई चर्चित संत भी शामिल होंगे.
जूना अखाड़े के संत कीडगंज स्थित मौजगिरि आश्रम से दोपहर के वक्त महाकुंभ क्षेत्र में त्रिवेणी मार्ग स्थित अखाड़ा सेक्टर में प्रवेश करेंगे. रथों पर सवार होकर साधु संतों की भव्य शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली जाएगी. जूना अखाड़े के नागा सन्यासी छावनी प्रवेश के बाद महाकुंभ स्थित शिविर में ही रहेंगे. महाकुंभ के दौरान यहीं पर कठिन साधना, तप और जप करेंगे. इसके साथ ही महाकुंभ में पड़ने वाले तीन प्रमुख स्नान पर्व मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर शाही स्नान यानी राजसी स्नान भी करेंगे.
जूना अखाड़े के साथ ही किन्नर अखाड़े की भी पेशवाई
प्रयागराज महाकुंभ में आज जूना अखाड़े के साथ ही किन्नर अखाड़े की भी पेशवाई यानी देवत्व यात्रा निकाली जाएगी. यह देवत्व यात्रा किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में निकाली जाएगी. इस यात्रा में किन्नर महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर और दूसरे किन्नर संत शामिल होंगे. किन्नर संत रथों पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ महाकुंभ छावनी में प्रवेश करेंगे. 2019 कुंभ में किन्नर अखाड़ा श्रद्धालुओं के आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ था.
किन्नर अखाड़े के महाकुंभ में लग रहे शिविर में 17 जनवरी से कई कार्यक्रम शुरू होंगे. किन्नर अखाड़े में प्रतिदिन पूजन, रुद्राभिषेक, हवन और सनातन धर्म को लेकर कार्यक्रम होंगे. किन्नर अखाड़े के शिविर में आर्ट एंड कल्चर गैलरी बनाई जा रही है. किन्नर अखाड़े का शिविर महाकुंभ के सेक्टर 16 संगम लोअर मार्ग की दाहिनी पटरी पर लगाया गया है. प्रयागराज महाकुंभ में आज बॉलीवुड के चर्चित कलाकार राजपाल यादव एक बार फिर से आएंगे.
महाकुंभ क्षेत्र में ब्रह्मलीन गृहस्थ संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के शिविर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. दद्दा जी के शिष्यों द्वारा प्रयागराज महाकुंभ में शिविर लगाया जा रहा है. ब्रह्मलीन दद्दा जी अभिनेता राजपाल यादव के आध्यात्मिक गुरु थे. दद्दा जी के शिविर में हर साल सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग बनाया जाता है. महाकुंभ क्षेत्र में सेक्टर 9 गंगेश्वर रोड पर दोपहर को भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा.
ये भी पढ़ें: यूपी में बकाया बिजली बिल वालों के लिए बड़ी राहत, कल से उठा सकेंगे इस योजना का फायदा