बागपत. पश्चिमी यूपी के बागपत जिले में बिजली विभाग के जेई के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. कोतवाली क्षेत्र के खट्टा प्रहलादपुर में बिजली चोरी की शिकायत पर कनेक्शन काटने गए जूनियर इंजीनियर (जेई) को गांववालों ने पीटा है. हमले में जेई बुरी तरह जख्मी हुआ है. बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत के बाद फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.


दरअसल, जेई को गांव में बिजली चोरी की शिकायत मिली थी. शिकायत के आधार पर बिजली कनेक्शन काटने गए जेई की गांववालों के साथ कहासुनी हो गई. थोड़ी देर में ग्रामीणों ने जेई को घेर लिया और जमकर पिटाई कर दी. मारपीट में जेई को गंभीर चोटें आई हैं. उन्हें बागपत के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


बिजली अधिकारियों ने दर्ज कराई शिकायत
वहीं, मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल शहर कोतवाली पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.


ये भी पढ़ें:



पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह को मिली हाईकोर्ट से जमानत, शिकायतकर्ता का हलफनामा बना सबसे बड़ा आधार


लखनऊ में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, ध्वस्त किये गये मुख्तार अंसारी के दो अवैध निर्माण