गोरखपुर: जल शक्ति विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयनित होने वाले साल 2013 बैच के जूनियर इंजीनियरों को सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बधाई दी. इस अवसर पर उन्‍होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से उनसे जुड़कर अच्‍छे से कार्य करने के गुरुमंत्र दिए और कहा कि वे निरंतर परिश्रम करें. धनतेरस के अवसर पर उनके और परिवार में जो खुशियां आई हैं, उसे मिलकर बांटें. इस अवसर पर नियुक्ति पत्र पाने वाले जूनियर इंजीनियरों ने भी उन्‍हें थैक्‍स कहा.


जुनियर इजीनियरों को सीएम योगी ने दिया गुरुमंत्र


गोरखपुर के कलेक्‍ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अलग-अलग जिलों के चयनित जूनियर इंजीनियरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से बधाई दी. उन्‍होंने नवनियुक्‍त जूनियर इंजीनियरों को ईमानदारी और परिश्रम के साथ काम करने का गुरुमंत्र दिया. उन्‍होंने जूनियर इंजीनियरों की तैनाती स्‍थल के बारे में भी जानकारी हासिल की.


इस अवसर पर गोरखपुर के सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने कहा कि धनतेरस के दिन इन जूनियर इंजीनियर्स के लिए आज का दिन काफी खास है. जल शक्ति विभाग में पूरे यूपी में 1438 जूनियर इंजीनियर्स को नियुक्ति पत्र दिया गया है. उन्‍होंने बताया कि गोरखपुर में 48 लोगों को नियुक्तिपत्र दिया गया. उन्‍होंने बताया कि सीएम ने कहा कि वे पूरी लगन के साथ काम करें और परिवार के साथ पूरे यूपी का भी नाम रोशन करें.


विधायक विपिन सिंह ने दी बधाई


गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय में यूपी के 1438 जूनियर इंजीनियरों को तैनाती मिली है. उन्‍होंने कहा कि धनतेरस के दिन इनके परिवार में खुशियां आई है. यूपी की जनता की ओर से सीएम और जल शक्ति मंत्री को बधाई देंगे. पूरी पारदर्शिता के साथ नियुक्ति हुई है. उन्‍होंने कहा कि सारे इंजीनियर्स अच्‍छा काम करेंगे. उन्‍हें ऐसा विश्‍वास है. धनतेरस पर नियुक्ति पत्र मिला है. उनका उत्‍साह दोगुना हो जाएगा.


नियुक्ति पत्र पाने वाले जूनियर इंजीनियर बृजेश यादव ने बताया कि उन्‍हें काफी खुशी है. वे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का धन्‍यवाद देते हैं. उन्‍होंने कहा कि वे गोरखपुर के रहने वाले हैं. उन्‍हें सिंचाई विभाग में सिद्धार्थनगर में तैनाती मिली है. दीपक कुमार कहते हैं कि काफी खुशी है कि धनतेरस के दिन नियुक्ति पत्र मिला है. उन्‍होंने सीएम को धन्‍यवाद देते हुए कहा कि उन्‍हें कुशीनगर में पोस्टिंग मिली है. सुशील बताते हैं कि उन्‍हें कुशीनगर में पोस्टिंग मिली है. वे गोरखपुर के रहने वाले हैं. वे मुख्‍यमंत्री को धन्‍यवाद देते हैं.


ये भी पढ़ें.


यूपी: भाई दूज पर कैदी नहीं मिल सकेंगे रिश्तेदारों से, कोरोना संक्रमण को देखते हुये लिया फैसला