मेरठ के वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे जूनियर राजेश खन्ना, बोले- बाबू मोशाय वैक्सीनेशन करवा लो
मेरठ में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिये जूनियर राजेश खन्ना ने अपने अनोखे अंदाज से लोगों को अपनी ओर खींचा. यही नहीं, उन्होंने संवाद बोलकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिये प्ररित किया.
मेरठ: देश में वैक्सीनेशन के लिए कई समाजसेवी अपने अलग-अलग तरीके से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. ऐसे में मेरठ में सोमवार को एक वैक्सीनेशन सेंटर पर बाबू मोशाय कहते हुए अचानक जूनियर राजेश खन्ना पहुंच गए, और लोगों को वैक्सीनेशन के फायदे बताने लगे. मेरठ के प्यारेलाल शर्मा स्थित वैक्सीनेशन सेंटर पर जब जूनियर राजेश खन्ना पहुंचे तो सभी देखते रह गए. बाबू मोशाय जूनियर राजेश खन्ना ने न सिर्फ ख़ुद टीका लगवाया बल्कि औरों को भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया.
वैक्सीनेशन के लिये कर रहे हैं जागरूक
इनका असली नाम पी के नाहर है, और ये समाजसेवा करते रहते हैं. आजकल वो गांव-गांव और गली-गली लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक कर रहे हैं. जूनियर राजेश खन्ना बिलकुल काका जी के गेटअप में रहते हैं. वो आज भी बेलबॉटम पहनते हैं. उन्होंने हेयर स्टाइल भी बिलकुल राजेश खन्ना जैसी रखी हुई है. और शर्ट भी वो वैसी ही पहनते हैं. वे बताते हैं कि, पिछले बीस साल से वो राजेश खन्ना के गेटअप में ही रहते हैं.अपने आप को राजेश खन्ना का फैन बताते हुए वो कहते हैं कि उन्होंने कई बार मुंबई जाकर सुपरस्टार से मुलाकात की थी.
अपने अंदाज में कहा वैक्सीनेशन करवा लो
उन्होंने अपने ही अंदाज़ में बाबू मोशाय कहा और वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करते हुये कहा कि, वैक्सीनेशन करवा लो रे लाले दी जान. लोगों ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने का ये तरीका भी ख़ूब है.
ये भी पढ़ें.
बड़ी टूट की कगार पर बहुजन समाज पार्टी, मायावती को अखिलेश यादव फिर देंगे झटका