इलाहाबाद HC की लखनऊ पीठ के जस्टिस वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
जस्टिस श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ पीठ शोक स्वरूप बंद रहेगी.
![इलाहाबाद HC की लखनऊ पीठ के जस्टिस वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का निधन, कोरोना से थे संक्रमित Justice Virendra Kumar Srivastava of Lucknow Bench of Allahabad High court dies Corona virus ANN इलाहाबाद HC की लखनऊ पीठ के जस्टिस वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का निधन, कोरोना से थे संक्रमित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/28/6f1c885166e559b994c6d189e389f6d1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के जस्टिस वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया. वह कोरोना से संक्रमित थे और लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट (एसजीपीजीआई) में उनका इलाज चल रहा था.
इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार (प्रोटोकॉल) आशीष कुमार श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जस्टिस श्रीवास्तव ने आज एसजीपीजीआई में अंतिम सांस ली. जस्टिस श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ पीठ शोक स्वरूप बंद रहेगी.
माननीय उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी के निधन के समाचार से मन व्यथित है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 28, 2021
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिजनों को इस असीम दुःख से उबरने हेतु संबल प्रदान करें।
ॐ शांति
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जस्टिस श्रीवास्तव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'माननीय उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव जी के निधन के समाचार से मन व्यथित है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को इस असीम दुःख से उबरने हेतु संबल प्रदान करें. ॐ शांति.'
बता दें कि जस्टिस श्रीवास्तव हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में कार्यरत थे. वह 22 नवंबर 2018 को हाईकोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त हुए थे. जस्टिस वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल 31 सितंबर 2023 तक था.
यह भी पढ़ें: COVID 19 Vaccine Registration: चार घंटे में करीब 80 लाख लोगों ने कराया कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)