Kaushambi News: यूपी के बहुचर्चित पीसीएस ज्योति मौर्य एवं कमांडेंट मनीष दुबे का मामला अभी ठंडा हुआ था कि कौशांबी से भी इससे मिलता-जुलता प्रकरण सामने आया है. पीड़ित पूर्व सैनिक ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बेवफा पत्नी और पुलिस महकमे में दारोगा पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि दारोगा और उसकी टीचर पत्नी के अवैध संबंध है, जिससे उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई. इतना ही नही अब दारोगा उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दे रहा है. एसपी ने मामले की जांच सीओ मंझनपुर को सौंपी है.
मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के विविनियापुर गांव के शरद कुमार पाण्डेय भारतीय वायु सेना में सैनिक के पद पर कार्यरत थे. उनकी शादी साल 2005 में लखनऊ में हुई थी. शादी के बाद पत्नी अपने पति के घर मोहब्बतपुर पइंसा मे रहने लगी. उनके दो बच्चे भी हुए. साल 2010 मे पत्नी को शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक की नौकरी मिल गई. जिससे उनकी तैनाती पूरमुफ्ती के बिहका गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुई. शरद पाण्डेय के मुताबिक पत्नी को नौकरी मिली तो सोचा परिवार खुशहाल हो गया. अब किसी चीज की कमी नहीं होगी, लेकिन पत्नी ने नौकरी पाने के बाद खुद को ससुराल से अलग करना शुरू कर दिया.
पति ने लगाया पत्नी पर गंभीर आरोप
साल 2013 में वह ससुराल मे झगड़ा कर बच्चों को लेकर प्रयागराज के राजरूपपुर मोहल्ले में रहने लगी. राजरूपपुर पुलिस चौकी में ही उसका प्रेमी दारोगा अजीत कुमार सिंह भी तैनात था, जिससे पत्नी और अजीत की मनमानियों पर पाबंदी लगाने वाला कोई नहीं रह गया. शरद पाण्डेय के मुताबिक उनकी पत्नी और शरद के बीच चल रहे अवैध संबंध का खुलासा साल 2015 में हुआ. जब पत्नी के नाम खरीदी गई सवा करोड़ की जमीन में 25 लाख रुपये की जमीन उसने चोरी से बेच दी. शक होने पर उन्होंने पत्नी का मोबाइल चेक किया तो दोनों के बीच की अश्लील चैट एवं आपत्तिजनक फोटो सामने आ गई.
पूर्व सैनिक शरद ने दावा किया है कि उसकी पत्नी को 21 मई 2015 को हुई बेटी दारोगा अजीत सिंह के अवैध संबंध से पैदा हुई है. जिसकी डीएनए रिपोर्ट भी उन्होंने निकलवा कर रखी है. पत्नी और आरोपी दारोगा एक ही शहर से है. इतना ही नही शरद का आरोप है कि बहू की हरकत के चलते सामाजिक ताना न बर्दाश्त कर पाने के कारण उनके पिता सूर्यबली की मौत हो गई. शरद पाण्डेय को अपने 2 बच्चों की परवरिश के चलते वायु सेवा की नौकरी से इस्तीफा लगाना पड़ा.
पत्नी ने दारोगा प्रेमी के साथ मिलकर रची साजिश
दारोगा अजीत सिंह की वर्तमान में मंझनपुर थाना के टेवा चौकी में तैनाती है, इसलिए पीड़ित अब दारोगा अजीत सिंह और पत्नी की साजिश के डर से खुद एवं बच्चों के जीवन की हिफाजत में बचते बचाते फिर रहे हैं. पीड़ित शरद पाण्डेय ने एसपी बृजेश श्रीवास्तव से मिलकर दारोगा पर पत्नी के साथ अवैध संबंध और संपत्ति पर कब्जा करने के लिए उसे जान से मारने की साजिश के गंभीर आरोप लगाए हैं.
एसपी ने दिए जांच के निर्देश
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच सीओ मंझनपुर अभिषेक कुमार को सौंपी है. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि सेना के एक भूतपूर्व सैनिक है, जिन्होंने बताया कि एक दारोगा जो कि हमारे यहां पोस्टेड है. उसने पत्नी को बहलाया-फुसलाया गया. उन्होंने बताया कि उनका तलाक हो गया है लेकिन उनका जमीन का प्रकरण है. उसकी पूरी तरह से जांच की जा रही है जो सत्यता होगी उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP News: उन्नाव में भी आया ज्योति मौर्य जैसा मामला, पति का आरोप- सिपाही बनते ही पत्नी कर रही दूसरी शादी