Ayodhya News: जल्द शुरू होगा अयोध्या एयरपोर्ट, सीएम योगी और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया निरीक्षण
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का संचालन जल्द शुरू होने वाला है. मिड दिसंबर से यहां से लोग उड़ान भर सकेंगे.
Maryada Purushottam Shri Ram Airport: श्री राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ अयोध्या में बाकी विकास के काम भी तेजी से हो रहे हैं. अयोध्या में लोगों के आने-जाने के लिए एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट सरकार द्वारा बनवाया जा रहा है, जिसकी यथास्थिति को जानने और निरीक्षण करने के लिए आज सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (रि.) वीके सिंह अयोध्या पहुंचे.
तीनों नेताओं ने मंदिर निर्माण के पहले कैसे यहां का काम खत्म हो और एयरपोर्ट शुरू हो इसकी जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि इस महीने में अयोध्या हवाईअड्डा पूरी तरह से तैयार हो जाए और अगले डेढ़ माह में देश में करीब आठ एयरपोर्ट हम लोग तैयार कर रहे हैं.
मंदिर में पूजा-अर्चना भी की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और जनरल वी.के. सिंह (सेवानिवृत्त) ने अयोध्या में हनुमान गढ़ी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की और इसके बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंचकर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होना है.
एयरपोर्ट के फर्स्ट फेज का काम लगभग पूरा
डीजीसीए की टीम ने भी 3 दिन तक एयरपोर्ट का विस्तार से निरीक्षण किया. एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट प्रभारी राजीव कुलश्रेष्ठ के मुताबिक डीजीसीए की टीम एयरपोर्ट के संचालन के लिए आवश्यक सभी निर्माण कार्यों के साथ-साथ उसके ऑपरेशन से जुड़ी हुई तकनीकी उपकरणों का निरीक्षण करने आई थी और पूरा निरीक्षण किया गया था. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के फर्स्ट फेज का काम लगभग पूरा हो चुका है. रनवे का काम भी पूरा हो चुका है. एयरपोर्ट को लाइसेंस जारी होने के बाद एयरलाइंस को लाइसेंस भी जारी हो जाएगा.
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी । सीएम के साथ केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी हैं मौजूद। आज मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का करेंगे निरीक्षण। जल्द अयोध्या से शुरू होंगी उड़ानें। pic.twitter.com/wm3zD514YB
— Vivek Rai (@vivekraijourno) December 2, 2023
कब से शुरू हो जाएगी उड़ान?
डीजीसीए की टीम के निरीक्षण के बाद आज सीएम योगी आदित्यनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय राज्य मंत्री वीके सिंह निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. एक्सपर्ट्स की मानें तो आने वाले दिनों में जल्द ही अयोध्या वासियों को यहां से उड़ान भरने का तोहफा मिल सकता है. बताया जा रहा है कि दिसंबर महीने में ही उड़ानें शुरू हो सकती हैं. अभी इस एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस का प्रस्ताव मिला है. शुरुआती तौर पर अयोध्या से दिल्ली और अयोध्या से अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू करने की बात चल रही है.
ये भी पढ़ें-
Ghaziabad News: गाजियाबाद में स्कूटी सीख रही युवती को किडनेप कर किया गैंगरेप, दोस्त को बनाया बंधक
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply