UP GIS 2023: मथुरा और काशी को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा, इस एलान से खुश हो जाएंगे अयोध्या वाले
Global Investors Summit 2023: सिंधिया ने कहा कि भारत के विकास में यूपी हरदम प्राथमिकता रखता था और रखता रहेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का कायाकल्प हो चुका है.
![UP GIS 2023: मथुरा और काशी को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा, इस एलान से खुश हो जाएंगे अयोध्या वाले Jyotiraditya Scindia Big Announcement on Ayodhya Airport, Mathura Kashi in UP Global Investors Summit UP GIS 2023: मथुरा और काशी को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा, इस एलान से खुश हो जाएंगे अयोध्या वाले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/12/4c27bbcb354537edeb73449296ff39f11676185873488125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Global Investors Summit 2023: केन्द्रीय नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने शनिवार को कहा कि उत्तर प्रदेश जल्द ही सर्वाधिक घरेलू उड़ानों के मामले में देश का शीर्ष राज्य होगा. लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन 'उत्तर प्रदेश में नागरिक उड्डयन: उभरते अवसर' (सिविल एविएशन इन उत्तर प्रदेश: दी इमर्जिंग ऑपर्च्युनिटीज) विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश जल्द ही सर्वाधिक घरेलू उड़ानों वाला नम्बर एक राज्य होगा.'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने देश-प्रदेश का कायाकल्प किया है और उत्तर प्रदश में जहां पहले दो हवाई अड्डे थे अब नौ संचालित हो रहे हैं. सिंधिया ने कहा कि अयोध्या, काशी (वाराणसी) और मथुरा की इस भूमि ने हमेशा से भारत को नई राह दिखाई है. उत्तर प्रदेश भारत के विकास में हरदम प्राथमिकता रखता था और रखता रहेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का कायाकल्प हो चुका है.
अयोध्या को विश्व स्तर का एयरपोर्ट बनाया जायेगा- ज्योतिरादित्य सिंधिया
निवेश के लिए उत्तर प्रदेश को अनुकूल बताते हुए उन्होंने कहा इस राज्य ने हर क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है और जिस प्रदेश में कभी मात्र दो हवाई अड्डे हुआ करते थे, वहां आज वह नौ हवाई अड्डे हैं. उन्होंने कहा कि 10 नए हवाई अड्डे बन रहे हैं, इसके अलावा दो हवाई अड्डों के लिए जमीन देखने का काम शुरू हो गया है. आने वाले समय में उत्तर प्रदेश 21 हवाई अड्डों वाला प्रदेश बनने जा रहा है. सिंधिया ने कहा कि अयोध्या को विश्व स्तर का हवाई अड्डा बनाया जायेगा.
UP Politics: बीजेपी नेता अपर्णा यादव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, शिवपाल यादव का बहू पर बड़ा दावा
वहीं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने ओडीओपी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम न सिर्फ उत्तर प्रदेश को बल्कि पूरे भारत को मजबूत कर रहा है. उन्होंने निवेशकों से महिला उद्यमियों के स्वामित्व वाले उद्योग में निवेश करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे परिवारों और समाज को बड़े पैमाने पर लाभ होगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)