Saifai: नेताजी को श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, अखिलेश यादव से गले मिलकर दी सांत्वना
Jyotiraditya Scindia Meets Akhilesh Yadav: केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सैफई पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात की और नेताजी मुलायम सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
Jyotiraditya Scindia in Saifai: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक और संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद से ही सैफई में यादव परिवार एकजुट हुआ है और अखिलेश यादव से मिलने के लिए लगातार बड़े नेता वहां पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री ज्योदिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी अखिलेश से मिलने पहुंचे. यहां आकर सिंधिया ने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया अखिलेश यादव के गले मिले. साथ ही, अखिलेश और पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव के साथ बैठकर नेताजी के साथ पुरानी यादें ताजा कीं. आपको बता दें, 19 अक्टूबर को अखिलेश प्रयागराज में पिता मुलायम सिंह की अस्थियां विसर्जित करने के बाद परिवार के साथ सैफई लौट गए थे.
नेताजी का जाना प्रदेश के लिए बड़ी क्षति
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलायम सिंह का जाना देश और प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी क्षति बताया. उन्होंने कहा कि नेताजी हमलोग के मन में हमेशा रहेंगे. साथ ही, सिंधिया ने अखिलेश यादव को सांत्वना भी दी.
बीते मंगलवार टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई आए थे. हिन्दी सिनेमा के अभिनेता और टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अखिलेश यादव को सांत्वना दी और काफी देर साथ बैठे. इसके अलावा, सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य भी यादव परिवार से मिलने पहुंचे थे.
10 अक्टूबर को हुआ था नेताजी का निधन
मालूम हो, लंबी बीमारी के बाद 10 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. इसी अस्पताल में 3 महीने पहले उनकी पत्नी साधना गुप्ता का भी निधन हुआ था. वे काफी समय से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे. जब उनके अस्पताल में एडमिट होने की खबर आई, तो देशभर के कई नेता उनसे मिलने के लिए गुरुग्राम पहुंचने लगे. बता दें कि मुलायम सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए 21 अक्टूबर को सैफई में शांति हवन किया जाएगा. इसी दिन ब्राह्मण भोज भी रखा गया है.
यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव की सियासी विरासत को लेकर नहीं होगी रार! अखिलेश के लिए अच्छे संकेत, जानिए वजह