UP News: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) के लोकार्पण की तैयारियां तेज हो गई हैं. प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ऐतिहासिक बनाने की कवायद है. समारोह में सभी धर्मों के संत आचार्यों समेत देश-विदेश से अतिथियों को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बुलावा भेज रहा है. अयोध्या मामले की सुप्रीम कोर्ट में वर्षों पैरवी करनेवाले बुजुर्ग वकील के. परासरण ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई. उन्होंने निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण करने के बाद दर्शन पूजन किया. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी है कि दिव्य राम लला मन्दिर का भूतल और गर्भ गृह बनकर तैयार हो गया है. अगले साल मकर संक्रांति से 25 जनवरी तक चलने वाले धार्मिक अनुष्ठान के बीच राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.


रामलला के दर पर पहुंचे बुजुर्ग वकील वकील के. परासरण


बुजुर्ग वकील के. परासरण परिवार के साथ अयोध्या दौरे पर आए थे. अयोध्या पहुंचने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने के. परासरण का स्वागत किया. बता दें कि के. परासरण राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य भी हैं.  श्री राम जन्मभूमि मंदिर के जरिए पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया जा रहा है. ओंकारेश्वर से विशेष रथ पर सवा 4 फीट ऊंचा अयोध्या लाए गए एक शिवलिंग को श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा.


अगले साल जनवरी में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का लोकार्पण


रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की थी. उन्होंने अधिकारियों को जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ और राम पथ के निर्माण कार्यों समेत बहुउद्देशीय पार्किंग स्थल और दुकानों का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का आदेश दिया. उन्होंने अयोध्या में सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल की तैनाती करने को भी कहा. भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का लोकार्पण अगले साल जनवरी में होना है.


UP News: बस्ती में उफान पर बह रही सरयू नदी से जमकर कटान, ग्रामीणों को प्रशासनिक राहत का इंतजार