Khatauli Bypoll Results: खतौली में जीत के बाद मदन भैया बोले- 'अगर अल्पसंख्यकों को रोका न गया होता तो...'
Khatauli Bypoll Results 2022: खतौली में जीत के बाद मदन भैया ने कहा कि ये जीत और बड़ी हो सकती थी अगर प्रशासन ने अल्पसंख्यक समाज के लोगों को कई जगहों पर रोका न होता.
![Khatauli Bypoll Results: खतौली में जीत के बाद मदन भैया बोले- 'अगर अल्पसंख्यकों को रोका न गया होता तो...' kahtauli madan bhaiya said this victory would have been bigger, if minorities had not been stopped ann Khatauli Bypoll Results: खतौली में जीत के बाद मदन भैया बोले- 'अगर अल्पसंख्यकों को रोका न गया होता तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/18/4d51b4add8ccdac2afbfdbd65fd49b8e1668772094825490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Khatauli Bypoll Results 2022: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा उपचुनाव में रालोद-सपा गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया ने जीत दर्ज की है. इस जीत को लेकर पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. समर्थक एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाईयां दे रहे हैं और लोगों का स्वागत कर रहे हैं. जीत के बाद मदन भैया ने रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात की. इससे पहले मदन भैया ने एबीपी गंगा से खास बात करते हुए अपनी जीत पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर पुलिस प्रशासन निष्पक्षता से काम करता तो ये जीत और बड़ी होती.
जीत के बाद एबीपी गंगा से खास बात करते हुए मदन भैया ने कहा कि खतौली में गरीब, मजदूर, किसानों की आवाज बुलंद हुई है. उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में हम लोनी से भी जीत रहे थे लेकिन वहां प्रशासन निष्पक्ष नहीं था. खतौली में भी प्रशासन ने कोशिश की कि वोड न डाले जाएं लेकिन वहां प्रशासन थोड़ा निष्पक्ष था, वहीं हम 22 हजार वोटों से जीत गए. इस जीत का आंकड़ा और अधिक हो सकता था अगर अल्पसंख्यक समाज को कई जगह रोका गया न होता.
जीत के बाद मदन भैया ने कही ये बात
मदन भैया ने इस दौरान अखिलेश यादव, जयंत चौधरी और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर को भी धन्यवाद कहा. उन्होंने कहां कि इनका हमें अपार प्यार मिला है. जीत के बाद मदन भैया ने भरोसा दिलाया कि वो खतौली की जनता की आवाज को मजबूती के साथ विधानसभा में उठाएंगे. वहीं जब उनसे सीएम योगी द्वारा दी गई बधाई को लेकर सवाल किया गया तो मदन भैया ने उनका आभार प्रकट किया.
खतौली में रालोद के मदन भैया का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी से था. मतगणना के दौरान मदन भैया को लगातार आगे चलते रहे, जिसके बाद उन्होंने राजुकमारी सैनी को 22 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया. खतौली सीट बीजेपी नेता विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई थी. बीजेपी ने इस सीट पर विक्रम सैनी की पत्नी को ही टिकट दिया था.
ये भी पढ़ें- Rampur Bypoll Results: रामपुर में आकाश सक्सेना ने रचा इतिहास, पहली बार किसी गैर-मुस्लिम को मिली जीत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)