नई दिल्ली, एबीपी गंगा। मध्य प्रदेश के इंदौर में निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई के मामले में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। आकाश विजयवर्गीय की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट से जमानत नहीं मिली है। वहीं, कोर्ट ने आकाश को 11 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आकाश की गिरफ्तारी से नाराज उनके समर्थक जेल के बाहर ही डटे हुए हैं। वहीं, आकाश की गिरफ्तारी के बाद एक समर्थक ने खुदकुशी की कोशिश भी की। जेल के बाहर गौरव नाम के शख्स ने खुद के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, आग लगाने से पहले ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक दिया और उस पर काबू पाया।
बतादें कि आकाश पर बुधवार को जर्जर मकान ढहाने गई इंदौर नगर निगम की टीम के साथ विवाद के दौरान मारपीट करने का आरोप है। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। आकाश का खुलेआम गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई है। वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा था कि किस तरह से आकाश विजयवर्गीय इंदौर नगर निगम अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीट रहे हैं। इतना ही नहीं, आकाश के साथ वहां मौजूद उनके समर्थकों ने भी निगम अधिकारी को पीटते दिखे।
विधायक समेत 10 अन्य गिरफ्तार
इस वीडियो के सामने आने के बाद आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आकाश को गिरफ्तार भी कर लिया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 353, 294, 323 506, 147, 148 के तहत मामला दर्ज हुआ है। हालांकि, आकाश को कोर्ट में ले जाते वक्त उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। बता दें कि इस मामले में आकाश के साथ ही 10 अन्य लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
'आवेदन, निवेदन और फिर दना दन..'
इस पूरे प्रकरण पर आकाश विजयवर्गीय माफी मांगने की बजाय चेतावनी देते दिखे। उन्होंने कहा, 'ये तो सिर्फ शुरुआत है। हम इस तरह से भ्रष्टाचार और गुंडई को खत्म करके रहेंगे। आवेदन, निवेदन और फिर दना दन...ये हमारा कदम होगा।'
जानें, पूरा प्रकरण
जानकारी के मुताबिक, गंजी कंपाउंड में नगर निगम की टीम एक जर्जर मकान को तोड़ने के लिए पहुंची थी। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय भी वहां पहुंचे और उन्होंने निगम अधिकारियों को वहां से पांच मिनट के अंदर चले जाने की धमकी दी। जिसके बाद विधायक और निगम के अधिकारियों के बीच विवाद हो गया, जो मारपीट तक जा पहुंचा।