Kairana News: यूपी के कैराना में कुख्यात बदमाश रहे मुकीम काला गैंग के पनाहगार जाबिर मुखिया की अवैध संपत्ति पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया है. पुलिस प्रशासन ने जाबिर द्वारा कब्जाई साढ़े 6 बीघा जमीन पर बुलडोजर चलवा कब्जा मुक्त कराया. इसके साथ ही पालिका के यात्री प्रतिक्षालय पर खड़े किए अवैध निर्माण को भी ध्वस्त करा दिया. पुलिस अब जाबिर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. 


अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर


योगी टू सरकार में कैराना में लगातार तीन दिन से अपराधियों और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ बुलडोजर चल रहा है. एसडीएम संदीप कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग व पुलिस की टीम आज बुलडोजर लेकर गांव जहानपुर पहुंची. यहां पर जाबिर मुखिया और उसके बेटे आबिद ने तालाब की करीब साढ़े 6 बीघा जमीन कब्जाई हुई थी जिस पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. वहीं दूसरी ओर मोहल्ला बिसातियान में खुरगान रोड पर पालिका के यात्री प्रतिक्षालय पर बनाए गए अवैध निर्माण को भी बुलडोजर से आंशिक रूप से ध्वस्त कर दिया. 


मुकीम काला गैंग का करीबी था जाबिर


बता दें कि सपा सरकार में मुकीम काला गैंग का पश्चिमी यूपी समेत अन्य राज्यों में अपराध का काला साम्राज्य चलता था. मुकीम गैंग द्वारा कैराना में व्यापारियों से खुलेआम रंगदारी मांगी जाती थी. रंगदारी न देने पर व्यापारियों की हत्या कर दी जाती थी. बताया गया कि मुकीम काला सहित अन्य गुर्गों को जाबिर मुखिया अपने यहां पनाह देता था. बाद में उसका किसी बात को लेकर मुकीम काला से मनमुटाव हो गया. मुकीम की चित्रकूट जेल में मौत हो गई. इसके बाद से जाबिर शरीफ बनकर घूम रहा था. 


एसडीएम ने कही ये बात



एसडीएम संदीप कुमार ने कहा कि आरोपी जाबिर के खिलाफ तहसील कोर्ट में धारा 67 के तहत करीब 14 लाख 33 हजार 600 रुपये का जुर्माना लगाया गया हैं. इसके अलावा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा. प्रशासन की ओर से जब ये कार्रवाई की जा रही थी तो उस वक्क कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान, सोहनपाल, हल्का लेखपाल यतींद्र सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी मौजूद थी