शामली, एबीपी गंगा। शामली में कैराना से सपा के विधायक नाहिद हसन के तालिबानी फरमान का वीडियो वायरल होने के बाद कैराना के व्यापारियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। कैराना के व्यापारियों का कहना है कि उनकी दुकान पर सामान लेने के लिए आने वाला ग्राहक उनके लिए भगवान के समान है और वह उसे भगवान की तरह मानते हैं। अब चाहे वह किसी भी जाति या किसी भी धर्म का हो, इससे उन्हें कोई मतलब नहीं है। हां एक बात जरूर है कि नाहिद हसन के इस फरमान से कहीं ना कहीं सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश जरूर की गई है। वहीं, इस पूरे मामले में एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव को पूरे मामले की जांच सौंप दी है और 24 घंटे के अंदर जांच कर रिपोर्ट पेश करने की बात कही है।



वीडियो की पहले जांच होगी 


आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली का है जहां पर कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन का एक तालिबानी फरमान सुनाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि बाजार में भाजपा के जो भी लोग हैं, उन से सामान न खरीदें और अगर आप सामान नहीं खरीदोगे तो उनको 15 दिन में पता चल जाएगा। खबर मीडिया में आने के बाद एसपी शामली आजा कुमार पांडे ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी शामली राजेश कुमार श्रीवास्तव को पूरे प्रकरण की जांच सौंप दी है और 24 घंटे के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही है। साथ ही, एसपी ने यह भी कहा है कि कैराना के विधायक का जो वीडियो वायरल हुआ है, उसकी जांच कराई जा रही है। जैसे ही जांच पूरी होगी उसके आधार पर जो भी निकल कर आएगा उसके हिसाब से आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से किसी प्रकार का कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।


कैराना के व्यापारियों ने क्या कहा


कैराना के व्यापारियों ने कहा कि इस तरह का बयान देना और उसे सोशल मीडिया पर वायरल करा देना कहीं ना कहीं विधायक जी की मंशा पर सवालिया निशान जरूर खड़ा करता है।



एसपी शामली का बयान


वहीं, इस पूरे प्रकरण पर एसपी शामली का कहना है कि विधायक का वायरल वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे पास पहुंचा था। जिसके बाद वीडियो का संज्ञान लिया गया है। सोशल मीडिया पर काफी वीडियोज वायरल होते रहते हैं, इसलिए हमारी प्रारंभिक जिम्मेदारी है कि वीडियो की पहले जांच करा ले। वीडियो कब का है, कहां का है, किस समय यह कहा गया है और किन परिस्थितियों में और वायरल करने की मंशा क्या है। इन सब पहलुओं की जांच की जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सपा विधायक ने क्या कहा था


कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह तालिबानी फरमान सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। नाहिद हसन वायरल वीडियो में यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बाजार में भाजपा के जो भी लोग हैं, उन से सामान न खरीदें और अगर आप सामान नई खरीदोंगे तो 15 दिन में उनको पता चल जाएगा।