Kairana News: यूपी के कैराना में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के चलते युवक के ससुरालियों ने अपने दामाद पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी मां पर तेजाब डाल दिया, जिसमें वो गंभीर रूप से झुलस गई. महिला की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पति की तहरीर पर सास समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
युवक पर चाकू से हमला, मां पर फेंका तेजाब
ये मामला जनपद शामली के कैराना के नाहिद हसन कॉलोनी का है. जहां गांव पावटी कला के रहने वाले मोहसिन का निकाह बागपत की युवती के साथ हुआ था. करीब 5 महीने पहले दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद मोहसिन की पत्नी अपने मायके चली गई. इसके बाद दोनों के बीच अदालत का मुकदमा शुरू हो गया. इस बीच मोहसिन अपनी मां सबीना के साथ किसी काम से कैराना आया हुआ था. मोहसिन और उसकी मां वापस अपने गांव पावटी कला जा रहे थे. तभी भूरा रोड पर नाहिद हसन कॉलोनी के पास एक बिना नंबर प्लेट की कार में सवार एक महिला सहित चार लोगों ने मोहसिन की बाइक रुकवा ली और उस पर चाकू से हमला कर दिया.
तेजाब के हमले में महिला बुरी तरह घायल
इस दौरान जब मोहसिन की मां सबीना अपने बेटे को बचाने आई तो आरोपियों ने उसके ऊपर भी तेजाब डाल दिया. जिससे वो दोनों घायल हो गए. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. राहगीरों ने घायल मां-बेटे को सरकारी अस्पताल पहुंचाया. इस घटना में मोहसिन की मां की हालत ज्यादा खराब है. उसके ऊपर तेजाब ज्यादा गिरा था जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर में रेफर कर दिया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरा मामले की छानबीन में जुट गई है. कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि मोहसिन की तहरीर पर उसकी सास फरजाना, साले जाबिर, नौशाद और बागपत के ही रहने वाले एक अज्ञात शख्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है.