Kairana News: धोखाधड़ी मामले में सपा MLA नाहिद हसन की कोर्ट में पेशी, समर्थकों ने की नारेबाजी
Uttar Pradesh News: सपा विधायक की नाहिद हसन 20 अक्टूबर को कैराना कोर्ट में पेशी हुई. 2018 में धोखाधड़ी के मामले में विधायक को एमपी एमएलए कोर्ट ने तलब किया.
MLA Nahid Hasan News: समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन आज कैराना कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान उनके समर्थकों ने नाहिद हसन जिंदाबाद के नारे लगाये. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का खास ख्याल रखा गया. कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती रही. बता दें कि साल 2018 में दर्ज हुए धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट में पेश हुए थे. चित्रकूट जेल में बंद कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन धोखाधड़ी के मामले में विशेष न्यायाधीश एवं एमपी एमएलए कोर्ट के तलब करने पर पेशी पर पहुंचे. कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे में आरोप पत्र बनाया गया. विधायक की पेशी के दौरान कोर्ट परिसर पूरी तरह छावनी में तब्दील रहा.
नाहिद हसन प्रदेश की चित्रकूट जेल में बंद हैं
कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन प्रदेश की चित्रकूट जेल में बंद हैं. कैराना में स्थित विशेष न्यायाधीश एवं एमपी एमएलए कोर्ट में वर्ष 2018 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था. इसी मामले में विशेष न्यायाधीश विजय कुमार वर्मा की कोर्ट में नाहिद हसन पेश हुए. मुकदमे में आरोप पत्र बनाया गया.
विधायक की पेशी की जानकारी मिलने पर कचहरी परिसर में उनके सैकड़ों समर्थक पहुंच गए. विधायक के बंदी वाहन से उतरने पर समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाये. इसके बाद पुलिस ने सभी समर्थकों को हड़काया. कोर्ट में पेशी के बाद विधायक नाहिद हसन को पुलिस सुरक्षा के बीच वापस चित्रकूट की जेल के लिए रवाना किया गया.
ये है धोखाधड़ी का मामला
वर्ष 2018 में कैराना के मोहल्ला अफगानन निवासी मोहम्मद अली ने कैराना सपा विधायक नाहिद हसन और उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके अलावे महमूद, अरशद, इरफान, नोशाद और कय्यूम सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ धारा 420, 379, 427, 504, 506, 406, 457, 380, 352, 323 और 120बी के तहत कोतवाली कैराना में मुकदमा दर्ज किया गया था.