मुजफ्फरनगर: कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन के खिलाफ कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन करते हुए जनसभा आयोजित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है.


एसएचओ प्रेमवीर राणा ने बुधवार को बताया कि विधायक के खिलाफ शामली जिले के कैराना में मंगलवार को मुकदमा दर्ज किया गया है.


दो हफ्ते से कम वक्त में दूसरा मामला दर्ज


दो हफ्ते से भी कम समय में यह दूसरी बार है जब विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पिछले महीने हसन और उनके 40 समर्थकों के खिलाफ थाने में सरकारी काम में बाधा डालने और कोरोना वायरस के नियमों को तोड़ने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.


गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये सरकार ने तमाम दिशा निर्देश जारी किये हैं. इसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. लेकिन कैराना के विधायक ने इन सभी नियमों को ताक पर रखते हुये जनसभा की. इसकी खबर जब पुलिस को लगी तब हसन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई.


 ये भी पढ़ें.


नोएडा: आर्थिक तंगी से परेशान शख्स खुदकुशी करने जा रहा था, रेहड़ी वाले और सतर्क पुलिस कर्मियों ने बचाया


अयोध्याः तीन दिवसीय दीपोत्सव कार्यक्रम में हुआ बदलाव, जानें- किस कार्यक्रम को किया गया निरस्त