Iqra Hasan On Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने मंदिर और मस्जिदों के हालिया विवाद पर टिप्पणी की है. अब इस पर सियासी प्रतिक्रियाओं दौर जारी है. भागवत की टिप्पणी पर उत्तर प्रदेश स्थित कैराना से सांसद और समाजवादी पार्टी की नेता इकरा हसन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि हैरानी है लेकिन उनके बयान का स्वागत है.
इकरा ने कहा कि हम लोग आश्चर्य में हैं कि वहां से ऐसा बयान आया. पहली बार उनके बयान से इत्तेफाक रखती हूं लेकिन ये भी कहना चाहती हूं कि ये सब प्रयोग जो हुआ है उन्हीं के संघ द्वारा शुरू हुआ था, लेकिन देर आए दुरुस्त आए. बयान देर से आया है, लेकिन इसका स्वागत करते हैं.
कांग्रेस ने भी दी प्रतिक्रिया
सपा नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने भी भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भागवत जी का बयान सही है लेकिन उनके शिष्य ये बात नहीं मान रहे उनको कार्यवाही करनी चाहिए.
वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि मोहन भागवत जी को ये सलाह उन लोगों को देनी चाहिए जो उनसे विचारात्मक रूप से इत्तेफाक रखते हैं और जो लोग कानून का उल्लंघन करते हैं, उनको सलाह दें.
राहुल गांधी पर FIR के बाद अखिलेश यादव ने स्पीकर से की मुलाकात, कहा- विवाद को सुलझाना चाहिए