Kairana News: कैराना (Kairana) के जंगल में गोकशी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा. जहां पर पुलिस की गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक शातिर गौ तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गौमांस, अवैध हथियार और गोकशी के उपकरण बरामद किए हैं. इसी के साथ मौके से करीब आधा दर्जन आरोपी फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कैराना पुलिस को गांव इस्सोपुर खुरगान स्थित जंगल में गोकशी करने की सूचना मिली. सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवा, एसएसआई राधेश्याम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोकशी की घेराबंदी शुरू कर दी. जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिए. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक शातिर गौ तस्कर मोबीन पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने मौके से करीब डेढ़ क्विंटल गौमांस बरामद कर डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद गौमांस को दबा दिया.
यह भी पढ़ें:-Lucknow School Closed: लखनऊ में बारिश का कहर, स्कूल और ऑफिस किए गए बंद, दीवार गिरने से 9 की मौत
आरोपयों को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
इसी के साथ मौके से गोकशी के उपकरण, अवशेष, एक अवैध तमंचा, 3 जिंदा कारतूस और एक 315 बोर का खोखा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने घायल गौ तस्कर को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. गौ तस्कर ने बताया कि वह पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान भी गोकशी करने के आरोप में जेल जा चुका हैं और काफी समय से गोकशी के कार्य को अंजाम दें रहा हैं. उसके चार-पांच साथी मौके से फरार हो गए हैं. कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि आरोपी गोकश के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रहीं हैं. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कोतवाली क्षेत्र में गोकशी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
यह भी पढ़ें:-Lucknow Wall Collapse: लखनऊ के हजरतगंज में बड़ा हादसा, मकान की दीवार गिरने से दो बच्चों समेत 9 लोगों की मौत