UP News: हाल ही में हनुमान जयंती पर देश में जगह-जगह शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी जैसी घटनाएं देखने को मिली, इस दौरान हिंसा की खबरे भी सामने आई हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के कैराना (Kairana) में प्रेम और भाईचारे की अनोखी मिसाल देखने को मिली है. यहां बालाजी शोभायात्रा के जामा मस्जिद पर पहुंचने पर मुस्लिम समाज ने फूल बरसाकर स्वागत किया. इस दौरान कैराना से गंगा जमुनी तहजीब, हिंदू- मुस्लिम भाईचारे और एकता का संदेश दिया गया.
रविवार को बालाजी की शोभायात्रा जैसे ही जामा मस्जिद के पास पहुंची तो छतों पर मौजूद मुस्लिम युवकों ने शोभा यात्रा पर फूल बरसा कर स्वागत किया. शोभायात्रा में मौजूद कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान और कमेटी के सदस्यों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया.
श्रद्धालुओं के लिए किया शरबत का वितरण
मुस्लिम युवाओं ने श्रद्धालुओं को पानी की बोतल भी भेंट की. इससे पहले चौक बाजार में सराय वाली मस्जिद के पास भी मुस्लिम युवकों ने शोभायात्रा में रूह अफजा का शरबत वितरित किया. जामा मस्जिद क्षेत्र में मुस्लिम युवक भी शोभायात्रा में खुशियां मनाते नजर आए. इस अवसर पर साकिब मलिक, अबरार, अरमान, शहजाद, जावेद चौधरी, सलमान, सलीम अंसारी, शादाब, आशु, आरिफ, मुस्तफा मलिक, गुड्डू सहित मुस्लिम समाज के काफी संख्या में जिम्मेदार लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: