Kairana News: कैराना में पुलिस प्रशासन का बड़ा कदम, गैंगस्टर मोमीन की दो करोड़ की अवैध संपत्ति को किया कुर्क
UP News: यूपी के कैराना में पुलिस ने गैंगस्टर मोमीन की करीब दो करोड़ की अवैध संपत्ति को कुर्क किया है जो लगभग 19 बीघा है.
Kairana News: कैराना (Kairana) के रामड़ा गांव निवासी मोमीन (Momin) को गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) में जेल भेजा गया था. अब मोमीन की करीब दो करोड़ की अवैध संपत्ति को कुर्क किया गया है जो लगभग 19 बीघा है. मौके पर कुर्की संबंधी बोर्ड भी लगा दिया गया है. इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम वीशु राजा, सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना और कोतवाल अनिल कपरवान आदि मौजूद रहे.
2 करोड़ की संपत्ति को किया गया जब्त
बता दें कि यह मामला शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र के रामड़ा गांव का है आरोपी की अवैध संपत्ति कुर्क किए जाने के लिए कैराना प्रभारी निरीक्षक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट शामली को रिपोर्ट भेजी गई थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली के माध्यम से जिला मजिस्ट्रेट में सम्पत्ति की कुर्की के आदेश के बाद मंगलवार को गैंगस्टर मोमीन की करीब 2 करोड रुपये की 19 बीघा अचल सम्पत्ति को कुर्क कर लिया गया है.
ये लोग रहे मौजूद
मौके पर कुर्की संबंधी बोर्ड भी लगा दिया गया है. कुर्क कार्रवाई के दौरान एसडीएम वीशु राजा, सीओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना व कोतवाल अनिल कपरवान आदि मौजूद रहे. एसडीएम वीशु राजा ने बताया कि गैंगस्टर मोमीन की संपत्ति को कुर्क किया गया है. मामले में विवेचना के दौरान मोमीन की अवैध सम्पत्ति की जानकारी इकठ्ठा की गई. गैंगस्टर के तीन भाइयों के नाम भी खाता था, इसलिए खाते की भूमि को कुर्क किया गया है.
ये भी पढ़ें:-