Shamli News: शामली के कैराना कस्बे के मशहूर 3 फुट 2 इंच के अजीम मंसूरी का रिश्ता हापुड़ जिले में तय हुआ है. एबीपी गंगा ने सबसे पहले अजीम मंसूरी की खबर चलाई थी, जिसके बाद अजीम मंसूरी के रिश्तों के लिए फोन आने शुरू हो गए थे. अब तक अजीम मंसूरी के पास लगभग 1000 से ज्यादा फोन आ चुके थे और कई लड़कियों ने शादी के लिए प्रपोजल भी भेजा हुआ था. अब करीब 6 महीने बाद ईद के बाद अजीम मंसूरी की शादी होगी.


दरअसल, बता दें कि मामला जनपद शामली के कैराना का है. जहां पर 3 फुट 2 इंच के अजीम मंसूरी आज से लगभग 1 साल पहले अपनी शादी की गुहार लगाने के लिए महिला थाने पहुंचे थे. अजीम मंसूरी का कहना था कि मेरी शादी नहीं हुई थी लेकिन एबीपी गंगा ने मेरी शादी की गुहार की खबर चलाने के बाद मेरे पास बहुत सारे फोन आए, जिसमें से मेरा रिश्ता हापुड़ जिले में हो गया. मैं एबीपी गंगा का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं कि एबीपी गंगा ने मेरी खबर दिखाई थी और आज मैं बहुत खुश हूं.


शादी में अखिलेश यादव को बुलाना चाहते हैं अजीम 


अजीम मंसूरी ने कहा कि ईद के बाद मेरी शादी है और मैं बहुत खुश हूं. मेरी अपनी दुकान है. मैं अपनी दुकान पर रहकर गुजर-बसर कर रहा हूं. मैं अपनी शादी में सबसे पहले अखिलेश यादव को बुलाऊंगा. उनकी पत्नी डिंपल भाभी को बुलाऊंगा और उनके बच्चों को बुलाऊंगा. जो अखिलेश यादव के पिताजी हैं मुलायम सिंह उनको भी अपनी शादी का न्योता दूंगा. मेरे घरवाले और मैं भी बहुत खुश हूं. अल्लाह पाक मेरी जल्दी शादी हो जाए और मेरे घर पर दुल्हन आ जाए. 


बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भी देंगे न्योता 


अजीम मंसूरी ने कहा कि हम मुंबई जाकर बॉलीवुड स्टार सलमान खान को भी शादी का कार्ड देकर आऊंगा और शादी में उनको बुलाऊंगा. 


ये भी पढ़ें :-


लाल टोपी की लड़ाई संसद तक आई, सपा सांसद लाल टोपी में पहुंचे पार्लियामेंट, अखिलेश यादव ने कही ये बात


Aadhaar Card Download Online: यूपी में आधार डाउनलोड के लिए नहीं लगनी होगी लाइन, घर बैठे कर सकते हैं डाउनलोड, जानिए कैसे