Uttar Pradesh News: यूपी में शामली (Shamli) जिले की कैराना कोतवाली पुलिस (Kairana Police) को नगर के जहानपुरा रोड पर तालाब के निकट गोकशी किये जाने की सूचना मिली. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी. घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने कब्रिस्तान में झाड़ियों की आड़ लेते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग (Police encounter) कर दी जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. मौके से पुलिस द्वारा आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के कब्जे से एक कुंतल गो-मांस, 6 छूरी, दो कुल्हाड़ी, गुटका, रस्सी, बांट-तराजू, दो अवैध तमंचे 315 बोर, दो खोखा, दो जिंदा कारतूस और दो चोरी की बाईकें बरामद हुईं. मौके पर रस्सी से बांधे गए दो गोवंश बछड़ों को जिंदा मुक्त कराया गया.
पुलिस ने क्या बताया
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान ने बताया कि, आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वह चार गोवंशों को हरियाणा से लाए थे जिनमें दो गोवंशों का वध कर लिया था जबकि मुक्त कराये गए दो गोवंश बछड़ों को काटने की तैयारी थी. आरोपियों की पहचान अंसार, शादाब, अफताब, इस्तकार उर्फ पप्पू, सावेज निवासी मोहल्ला गुली छड़ियान और दानिश निवासी इस्लामनगर के रूप में हुई.
एएसपी ने क्या बताया
एएसपी शामली ओपी सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, थाना कोतवाली अंतर्गत पुलिस को एक बड़ी सफलता मिला है, जिसमें थाना कैराना पुलिस द्वारा 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. ये 6 अभियुक्त कैराना कस्बे के ही रहने वाले हैं. इनके माध्यम से एक कुंतल गोमांस और गोवंश काटने के उपकरणों के साथ दो मोटरसाइकिल और दो अवैध तमंचे बरामद हुए हैं, साथ ही पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करके दो गोवंशों को बचाया गया है.
गैंग था इनका-एएसपी
एएसपी ने बताया कि, पूछताछ के माध्यम से जानकारी हुई है कि इनमें जो 6 अभियुक्त थे उनका एक गैंग था. गिरफ्तार किए आरोपियों ने बताया कि चार गौवंश ये हरियाणा से लाए थे लेकिन पुलिस के पहुंचने तक दो गौवंशों की काटकर हत्या कर दी गई थी जबकि दो गोवंशों को क्रूरता पूर्वक बांधा गया था. इस कार्रवाई के बाद पुलिस द्वारा इनके खिलाफ उचित धाराओं मामला दर्ज किया गया है और नियमानुसार इनको जेल भेजा जा रहा है. इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.