Kairana Crime: गन्ने के खेत में मिला महिला का शव, जांच तो जांच पहचान तक करने में उलझती जा रही पुलिस
सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के लोगों से महिला के शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी.
Kairana Crime: उत्तर प्रदेश के कैराना में गन्ने के खाली पड़े खेत में एक 45 वर्षीय अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव की पहचान कराने के प्रयास किए, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह शव पानीपत रोड स्थित पंजीठ बिजली घर के निकट गन्ने के खाली पड़े खेत में पाती के नीचे पड़ा मिला.
शव की पहचान नहीं हो सकी
सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के लोगों से महिला के शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो सकी. बाद में पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि महिला के एक हाथ पर उषा देवी लिखा गया था और ओम का निशान बना हुआ था. उसके एक हाथ में एक चूड़ी और अंगूठी मिली हैं. एडिशनल एसपी ओपी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया.
पुलिस कर रही जांच
एएसपी ने बताया कि गन्ने के कटे हुए खाली पडे खेत में गन्ने की पाती के नीचे ढका हुआ एक महिला का शव मिला. पुलिस ने पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. बताया गया कि खेत में किसी वाहन के टायर के निशान भी मिले हैं. जिससे प्रतीत होता हैं कि महिला के शव को कहीं से लाकर यहां डाला गया हैं. हर एंगल पर जांच की जा रही हैं. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Lucknow News: पुलिस के जाल में ऐसे फंस ही गया शातिर अपराधी, भागने की कोशिश में पैर में लगी गोली