Kairana News: कैराना में अवैध वाहन स्टैंड पर कार्रवाई करने पहुंचा पुलिस-प्रशासन, मौके से भागे संचालक और ठेकेदार
पुलिस प्रशासन के पहुंचने से पहले ही डग्गामार संचालक अपनी गाड़ियां लेकर मौके से फरार हो गए. बसों से गुंडा टैक्स वसूलने वाले ठेकेदार भी फरार हो गए.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कैराना (Kairana) में सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाने और अवैध पार्किंग पर कार्रवाई के लिए सीएम के आदेश के बाद भी प्रशासन प्रभावी कार्रवाई नहीं कर सका. केवल एक दो अवैध बस स्टैंड पर पहुंचकर प्रशासन द्वारा वाहनों को हटाने की चेतावनी दी गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और सड़क सुरक्षा को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की थी.
इस दौरान सीएम योगी ने स्थानीय प्रशासन को सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटवाने, बाजारों से अतिक्रमण हटवाने, सड़कों पर ओवरलोडिंग वाहनों पर रोकथाम करने और अवैध पार्किंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.
अधिकारी पहुंचे थे
सीएम द्वारा साथ ही अवैध बस स्टैंड चलाने वाले पेशेवर ठेकेदारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. कार्रवाई की रिपोर्ट 48 घंटे में शासन को देने के लिए आदेश हैं. वहीं सीएम के आदेश के बाद कैराना एसडीएम संदीप कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी बिजेंद्र सिंह भड़ाना और पालिका अधिशासी अधिकारी मणि अरोर कांधला तिराहे पर मौजूद डग्गामार बस स्टैंड और कांधला बस स्टैंड पर पहुंचे.
UP: बस्ती में अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, ज्ञानवापी को लेकर कही यह बड़ी बात
पहुंचने से पहले ही फरार
पुलिस प्रशासन के पहुंचने से पहले ही डग्गामार संचालक अपनी गाड़ियां लेकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस प्रशासन पालिका बाजार के सामने मौजूद पालिका की जमीन पर पिछले 25-30 सालों से चले आ रहें अवैध बस स्टैंड पर पहुंचा. यहां पर पुलिस प्रशासन के पहुंचने से पहले ही पैसे लेकर बसों को चलाने वाले एजेंट फरार हो गए. इसके बाद बस स्टैंड केंद्र पालिका की दुकानों की पुलिस प्रशासन ने जांच की. अधिकारियों ने दुकानदारों द्वारा पालिका से किराए पर ली गई दुकान का रिकार्ड चेक किया.
कार्रवाई बेअसर रही
बाद में पुलिस प्रशासन का काफिला गंगोह बस स्टैंड पर पहुंचा. यहां भी बसों से गुंडा टैक्स वसूलने वाले ठेकेदार फरार हो गए. बस स्टैंड पर खड़े एक विक्की ने बताया कि एजेंट बस संचालकों से प्रति बस 20 रुपये लेते हैं. कुछ बस ड्राइवरों को एसडीएम ने सड़क किनारे से बसें हटाने की चेतावनी दी. साथ ही बस स्टैंड की बराबर में अवैध रूप से पार्किंग बनाकर चल रहें एक टैक्सी स्टैंड से भी ड्राइवर अपनी गाड़ियां लेकर फरार हो गए. इस तरह सीएम के आदेश के पहले दिन ही पुलिस प्रशासन की कार्रवाई बेअसर नजर आई.
एसडीएम ने क्या कहा
एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि, फिलहाल अवैध बस स्टैंड और अवैध पार्किंग संचालकों को चेतावनी दी गई है. अगर वे नहीं मानते हैं तो प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएंगी.
कहां कहां चल रहे हैं अवैध स्टैंड
कैराना में पिछले करीब 30 साल से डग्गामार वाहनों के साथ ही अवैध बस स्टैंड संचालित हैं. पालिका बाजार के सामने शामली बस स्टैंड, गोल मार्किट के सामने गंगोह बस स्टैंड, कचहरी के सामने पानीपत बस स्टैंड, मायापुर रोड पर टांडा बस स्टैंड, कांधला तिराहे पर रोडवेज बस स्टैंड के सामने डग्गामार बस स्टैंड, कांधला रोड पर बस स्टैंड, किला गेट चौंकी स्थित टैक्सी स्टैंड और मेंढकी दरवाजा स्थित अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित हैं. सभी बस स्टैंडो पर बिना परमिट की बसें और खटारा डग्गामार गाड़ियां चलती हैं लेकिन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई.
Auraiya News: सरकारी जमीन पर कब्जा कर बन रहा था मंदिर, चल गया यूपी सरकार का बुलडोजर