Gonda News: गोंडा के कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह आरोप ने तय होने के बाद अपने आवास पर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात की. बृजभूषण शरण सिंह ने बेटे करण भूषण सिंह के चुनाव को लेकर लोगों के साथ मिलकर रणनीति रही थी. वहीं मीडिया से बात करते हुए दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट द्वारा बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवान के यौन शोषण मामले को लेकर तय किए गए. आरोप के बाद भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि यह सारे आरोप झूठे हैं और आरोप निराधार हैं. मैं इसको शुरू से ही कहते चले आ रहा हूं. यह न्यायिक प्रक्रिया है, चार्जशीट इसमें लगी थी. चार्जशीट के कुछ पार्ट को कोर्ट ने छोड़ दिया है कुछ पार्ट को एक्सेप्ट किया है. हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं.


उन्होंने कहा कि जब गवाह होंगे, जिरह होगी, बहस होगी तो हमको भी अपना पक्ष रखने का मौका मिलेगा. यह जिस दिन की घटना है उस दिन घटना के समय मैं कहा था वह सारे जो प्रमाण मेरे पास हैं. उस प्रमाण को कोर्ट के सामने रखने का समय अब आ गया है. इसमें कोई नई बात नहीं है. इस आरोप को मैं डेढ़ साल से झेल रहा हूँ. इस आरोप में कोई गंभीरता नहीं है. सारे झूठे आरोप हैं कोई गंभीरता नहीं है, मैंने पहले भी कहा था और आज भी कह रहा हूं कि अगर आरोप साबित हो जाएगा तो सीधे फांसी पर लटक जाऊंगा. चुनाव चल रहा है, आगे की मेरी यही रणनीति है. मेरे साहबजादे चुनाव लड़ रहे हैं चुनाव जीतने दीजिए. आगे की रणनीति पर आगे बात करेंगे.


कोर्ट के फैसले सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने क्या कहा? 
भाजपा सांसद बृजभूषण पर कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण पर यौन शोषण मामले में चार्ज फ्रेम किया गया है. कोर्ट का जब आदेश आया तब सांसद एक कार्यक्रम में थे और बड़े बड़े दावे कर रहे थे. कोर्ट के आदेश के बाद बृजभूषण बोले की राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार्ज फ्रेम किया है. सांसद ने कहा की प्रथम दृष्टया न्यायलय ने चार्ज फ्रेम किया है और चार्जशीट लगी थी. मैंने उसका प्रोटेस्ट किया था. सांसद ने कहा की कोर्ट ने प्रोटेस्ट को नहीं माना और मैं न्यायपालिका के आदेश का स्वागत करता हूं. अब मेरे लिए आप्शन खुले है. सांसद ने कहा की इस प्रकरण को फेस किया जाएगा और कोर्ट में जवाब दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: क्यों खास है UP की ये लोकसभा सीट? दूसरे राज्यों से आकर भी नामांकन भरे रहे हैं नेता