UP में बीजेपी को क्यों कम मिली सीटें? BJP के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बताई वजह
UP News: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने लोकसभा चुनाव में एनडीए के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी है. साथ ही इंडिया एलायंस पर हमला बोला है.
Gonda News: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मनकापुर मंगल भवन पहुंचे. यहां उन्होंने राजघराने के लोगों से मुलाकात की. मीडिया से बात करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन चुनाव से पहले का गठबंधन है और पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी और 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
इंडिया एलायंस को लेकर कहा कि, देश के लिए यही अच्छा है विपक्ष को जितनी सीट मिल गई है आधा चुनाव खत्म होने के बाद उनको एहसास हुआ कि हम इतना अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा में काम सीट मिलने पर कहा कि इसके तमाम कारण है लेकिन मुझे यह अधिकार प्राप्त नहीं है कि मैं उसकी समीक्षा कर सकूं, समीक्षा करने का अधिकार है संगठन का समीक्षा करने का अधिकार है प्रदेश नेतृत्व का समीक्षा करने का अधिकार है. हर आदमी का अलग-अलग दृष्टिकोण है अलग-अलग सोच है हर आदमी अलग-अलग दृष्टिकोण से इस चुनाव को ले रहा है.
'एनडीए 5 साल कार्यकाल पूरा करेगी'
NDA गठबंधन पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि एनडीए चुनाव के पहले का गठबंधन और कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी और 5 साल कार्यकाल पूरा करेगी और देश के लिए भी यही अच्छा है. क्योंकि विपक्ष को जितनी सीटे मिल गई है. आधा चुनाव निकल जाने के बाद उनको एहसास हुआ कि हम इतना अच्छा चुनाव लड़ रहे हैं.
पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण ने सिंह ने बीजेपी को इस बार कम सीटे मिलने पर जवाब देते हुए कहा कि इसके तो तमाम कारण है लेकिन मुझे यह अधिकार प्राप्त नहीं है कि मैं उसकी समीक्षा कर सकूं समीक्षा करने का अधिकार है संगठन का समीक्षा करने का अधिकार है प्रदेश नेतृत्व का समीक्षा करने का अधिकार है राष्ट्रीय नेतृत्व का. हर आदमी का अलग-अलग दृष्टिकोण है अलग-अलग सोच है हर आदमी अलग-अलग दृष्टिकोण से इस चुनाव को ले रहा है.
ये भी पढ़ें: DM पर अभद्र टिप्पणी करना यूट्यूबर को पड़ा भारी, गाजीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार