UP News: बृजभूषण शरण सिंह ने आवारा पशुओं के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा, कहा- 'बोलेंगे तो गड़बड़ हो जाएगा'
Brij Bhushan Sharan Singh News: बृजभूषण शरण सिंह ने कारोबारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश के बेईमानों ने 10 सालों तक आप लोगों को रिफाइन के नाम पर भूसी का तेल खिला दिया.
Gonda News: उत्तर प्रदेश (UP) के गोंडा के नवाबगंज ब्लॉक में आयोजित डस्टबिन वितरण कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी (BJP) सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने बिना नाम लिए देश के कारोबारी पर निशाना साधा. बृजभूषण शरण सिंह ने उन्हें देश का बेईमान बताया. उन्होंने कहा कि देश के अंदर कई बेईमान पैदा हुए, जिन्होंने कहा कि आप अपना करुआ तेल मत खाइए नहीं तो नुकसान होगा, अगर आप अपनी सरसों को पेरवा कर तेल खाएंगे तो जिंदा नहीं बचेंगे बहुत नुकसान करेगा. हमारा खाएंगे तब जिंदा रहेंगे.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस देश के बेईमानों ने 10 साल तक भूसी का तेल खिला दिया. आप लोगों को रिफाइन के नाम पर और आग लगी है बच पाओ तो बच लो, आग लगी है जहर भरा है, बच पाओ तो बच लो. उन्होंने कहा कि ऐसे बेईमान है जो कहते हैं कि अपना आटा मत खाइए हमार कवन छाप वाला आटा खाओ तुम्हारा तेल नहीं शुद्ध है. हमारा कोल्हू छाप वाला तेल शुद्ध है. भैया आग लगी है बच पाओ तो बच लो, आग लगी है जहर भरा है बच पाओ तो बच लो नकली दूध, नकली आटा, नकली सब्जी, घर में दूध होता ही नहीं है और घर में घी नहीं होती है तो बल कहां से आएगा बाल नहीं आएगा तो बुद्धि कहां से आएगा.
छुट्टा जानवरों को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा
वहीं छुट्टा जानवरों को लेकर अपनी सरकार को भी बृजभूषण शरण सिंह घेरते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि हमने सलाह दी थी. हमारी सलाह को नहीं माना और आज उसका समाधान रोड पर हो रहा है. ज्यादा बोलेंगे तो गड़बड़ हो जाएगा बोलिए भारत माता की जय. बीजेपी सांसद ने कहा, "बैल छोड़े तो छोड़े कोई बात नहीं, कोई उपयोगिता नहीं है अब उसकी जिसकी जिम्मेदारी है, वह जाने मैं गया था सलाह देने लेकिन वह नहीं माने. मैं बिना नाम लिए बताना चाहता हूं कि मैं गया था और सलाह दिया था मिलकर यह करिए उन्होंने कहा कि नहीं हो पाएगा तो हमने कहा कि यह कंट्रोल भी नहीं हो पाएगा. तब आज के 8 साल पहले किसी बड़े आदमी के पास गए, हमने कहा यह कहां पंगा ले लिया भाई तो उन्होंने कहा कि समाधान दो तो हमने समाधान बताया, हमारा समाधान उनको नहीं पसंद आया."
लोग गाय को क्यों छोड़ रहे हैं?
कैसरगंज के सांसद ने कहा कि अब समाधान सड़क पर हो रहा है. बैल के चक्कर में जिस गाय की पूजा होती थी वह आज सड़क पर है. आज उसे गाय को ब्लड वाले तार लग जाते हैं. बैल और सांड लोग छोड़ दें, गाय को क्यों छोड़ रहे हैं इसीलिए हम आप लोगों से कहना चाहते हैं कि एक-एक गाय जरूर पालिए और बैल की जो दुनिया कर रही है वह आप भी करिए, आप क्या कर सकते हैं.
बृजभूषण शरण सिंह ने गाने के जरिए दर्द किया बयां
बृजभूषण शरण सिंह ने गाने के माध्यम से अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि आप मत पूछिए दर्द की हालत मुझसे, एक जगह हो तो बता दू, मुझे दर्द इतना होता है पूरे शरीर में दर्द भरा हुआ है इसलिए हम सुधरे जग सुधरा, इस भावना के साथ काम करिए अपने गांव के परिवार के लोगों को अपने रिश्तेदारों को समझाइए बाकी तो सामान रखा ही है. अब ज्यादा बोलेंगे तो गड़बड़ हो जाएगा बोलिए भारत माता की जय.