UP Lok Sabha Election: CM को लेकर बृजभूषण सिंह की फिसली जुबान तो शुरू हुई सियासत! संजय सिंह ने ली चुटकी
UP Lok Sabha Election 2024: करनैलगंज से बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के एक बयान ने उत्तर प्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया है. उनके इस बयान से सियासी गलियारों में कयासआराई शुरू हो गई है.
![UP Lok Sabha Election: CM को लेकर बृजभूषण सिंह की फिसली जुबान तो शुरू हुई सियासत! संजय सिंह ने ली चुटकी Kaiserganj Lok sabha Election 2024 Brij Bhushan Sharan Singh Called AK Sharma Chief Minister Sanjay Singh Remakrs UP Lok Sabha Election: CM को लेकर बृजभूषण सिंह की फिसली जुबान तो शुरू हुई सियासत! संजय सिंह ने ली चुटकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/f4270293eae7e798fef2d54427fcf04d1716038939256651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Lok Sabha Chunav 2024: देश का सबसे बड़ा सूबा उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम की तरह कमोबेश उत्तर प्रदेश का सियासी पारा भी उफान पर है. शुक्रवार (17 मई) को कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने एक बयान से सियासी हलचल बढ़ा दी है, जिसके बाद प्रदेश अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
दरअसल, बीते दिनों कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र करण भूषण सिंह के समर्थन में प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा एक सभा को संबोधित करने पहुंचे.
इसी मौके पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने अपने संबोधन में मंत्री एके शर्मा को 'यशस्वी मुख्यमंत्री' कहकर संबोधित किया. बृजभूषण शरण सिंह की जबान फिसलते ही उत्तर प्रदेश में सियासी पारा अपने उफान पर पहुंच गया. बृजभूषण शरण सिंह के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने चुटकी ली है.
तो क्या तय हो गया यू पी के अगले मुख्यमंत्री का नाम?
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 18, 2024
मतलब साफ़ है योगी को हटाकर ए के शर्मा को CM बनाने की तैयारी है, लेकिन नंबर में तो केशव मौर्या लगे थे उनका क्या होगा? https://t.co/UP94xtsIUt
आप सांसद का बीजेपी पर तंज
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तंजिया अंदाज में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, तो क्या उत्तर प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है. उन्होंने आगे लिखा, मतलब साफ है योगी को हटाकर ए के शर्मा को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी है, लेकिन नंबर में तो केशव मौर्या लगे थे, उनका क्या होगा?
क्या है पूरा मामला?
बीजेपी ने इस बार कैसरगंज से बृजभूषण सिंह की जगह उनके पुत्र करण भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाया है. इसी क्रम में शुक्रवार को वह करनैलगंज में प्रचार प्रसार करने पहुंचे थे. उनके समर्थन में उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा (अरविंद कुमार शर्मा) प्रचार करने पहुंचे.
एके शर्मा को बताया 'यशस्वी सीएम'
सभा को संबोधित करते हुए एके शर्मा ने बृजभूषण सिंह की तुलना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हुए कहा कि वह न सिर्फ जिले, मंडल और पूर्वांचल बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के बड़े सियासी दिग्गजों में से एक हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को एक परिवार की तरह मानते हैं, ठीक उसी तरह बृजभूषण सिंह पूरे क्षेत्र को एक परिवार की तरह देखते हैं.
कैबिनेट मंत्री एके शर्मा के संबोधन के बाद बृजभूषण सिंह ने कहा कि करण भूषण सिंह को आशीर्वाद देने आए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री एके शर्मा का स्वागत और अभिनंद है. उनके इस बयान को सुन मंच पर बैठे एके शर्मा मुस्कुराने लगे. बृजभूषण सिंह का यह बयान भले ही जाने या जाने में कहा गया हो, लेकिन उनके इस बयान से कई तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं.
ये भी पढ़ें: CM योगी बोले- 'अब कृष्ण को इंतजार नहीं करवाएंगे...अयोध्या से मथुरा की ओर जाएंगे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)