Lok Sabha Chunav Result 2024: कैसरगंज सीट पर बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने 148843 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. कैसरगंज सीट पर करण भूषण सिंह को टोटल 571263 वोट मिले. वहीं सपा प्रत्याशी भगत राम को 422420 वोट मिले और बसपा के नरेंद्र पांडे को 44279 वोट मिले. इसके साथ ही इस सीट पर नोटा को 14887 वोट मिले.
कैसरगंज सीट यूपी की चर्चित सीटों में गिनी जाती है और बीजेपी ने इस सीट पर WFI के पूर्व चीफ और कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया था. कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह की ऐतिहासिक जीत हुई है. कैसरगंज सीट से पिछले तीन चुनाव से बृजभूषण की जीत हुई थी और अब उनके बेटे करण ने इस सीट पर हासिल की है.
बृजभूषण शरण सिंह टिकट काटकर करण भूषण सिंह को दिया टिकट
इस सीट से बीजेपी ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट दिया था. जिसके बाद उनके बेटे करण भूषण सिंह पर बीजेपी ने भरोसा जताया. करण भूषण सिंह भरोसे पर खरा उतरे और जनता को रिझाने में कामयाब हुए और इस तरह उन्होंने कैसरगंज सीट से जीत दर्ज की.
कैसरगंज सीट पर बीजेपी का दबदबा कायम
यूपी में कांग्रेस समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ी थी. कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी भी जबरदस्त बढ़त बनाते दिख रही है. यूपी में इंडिया गठबंधन 43 सीटों पर आगे चल रही है जबकि एनडीए 36 सीटों पर आगे हैं. ये आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं. इन चुनाव में राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच जबरदस्त सामंजस्य भी देखने को मिला, लेकिन कैसरगंज सीट पर बीजेपी ने दर्ज की है. इस सीट पर इस साल भी बीजेपी का दबदबा कायम है.
UP में बीजेपी के सहयोगियों का बुरा हाल! घोसी, रॉबर्ट्सगंज और संतकबीरनगर में टक्कर दे रही सपा