'भाग्य से बड़ा कुछ नहीं होता है' टिकट कटने पर कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान
Kaiserganj लोकसभा सीट से बीजेपी द्वारा टिकट काटे जाने के बाद सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसे भगवान का निर्णय बताया है.
Kaiserganj Lok Sabha News: उत्तर प्रदेश स्थित गोंडा के कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने टिकट कटने पर कहा है कि भाग्य से बड़ा कुछ नहीं होता है. सिंह ने कहा कि यह पार्टी और भगवान का निर्णय है. पार्टी हमेशा मेरे साथ खड़ी रहती, पार्टी ने मेरे स्थान पर किसी और को नहीं बल्कि मेरे पुत्र को टिकट दिया है जिसमें सब चीजें समाहित हो जाती हैं.
उन्होंने कहा कि पार्टी मेरे साथ खड़ी है. पार्टी ने मेरी जगह मेरे बेटे को चुनाव का टिकट दे दिया. अगर पार्टी ने किसी और को टिकट दिया होता तो कहा जा सकता था कि पार्टी मेरे साथ नहीं खड़ी थी.'
रेसलर्स के आरोपों पर सिंह ने कहा कि आरोप निराधार हैं. हमारा पक्ष मजबूत है. कांग्रेस की साजिश है यह. भूपेंद्र हुड्डा और कुछ उद्योगपतियो को मेरी कार्यशैली अच्छी नहीं लगती थी. उन खिलाड़ियों की संख्या क्या है? देश और हरियाणा के 95 फीसदी खिलाड़ी मुझे पसंद करते हैं.
Kannauj में अखिलेश यादव को याद आया पहला चुनाव, मुलायम सिंह यादव का नाम लेकर हुए भावुक