Uttar Pradesh News: भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BJP MP Brijbhushan Sharan Singh) ने गोंडा (Gonda) के नवाबगंज नगर पालिका चुनाव (Nawabganj Municipality Election) को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि लोग अपने बैनर से हमारी फोटो को हटा दें. सांसद ने कहा कि नगर पालिका नवाबगंज चुनाव के लिए सभी लोग स्वतंत्र हैं. सभी लोग अपने कर्म के हिसाब से चुनाव लड़ें. हमारे परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव में किसी की तरफ से समर्थन करने नहीं जाएगा. 


हमारा परिवार नहीं जाएगा प्रचार में-सांसद
सांसद ने कहा कि, ना ही हम किसी को निकाय चुनाव लड़ने के लिए मना कर रहे हैं, ना ही हम किसी को चुनाव लड़वा रहे हैं. हमारे परिवार से ना हमारा बेटा प्रतीक भूषण सिंह, न ही करण भूषण सिंह और न ही सुमित भूषण सिंह किसी के प्रचार में जाएंगे. सांसद ने कहा कि यही मेरा संदेश है कि सभी लोग अपने बैनर पोस्टर से मेरी फोटो हटाकर स्वतंत्र रूप से अपने कर्म के अनुसार नगर पालिका नवाबगंज का चुनाव लड़ें.


मैं किसी को नहीं लड़ाउंगा चुनाव-सांसद
कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद के नवाबगंज नगर पालिका चुनाव को लेकर दिए गए इस बयान से हलचल मची है. नवाबगंज नगर पालिका परिषद चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद ने कहा कि हो सके तो सभी प्रत्याशी मेरी फोटो हटा दें और अपने अपने कर्म के आधार पर चुनाव लड़ें, ना ही मैं किसी को रोक रहा हूं और ना ही मैं किसी को लड़ा रहा हूं. यह हमारा संदेश है कि हमारे परिवार का कोई नहीं जाएगा. नगर पालिका परिषद चुनाव में किसी की तरफ से प्रचार करने हम नहीं जाएंगे. सभी लोग स्वतंत्र हैं और जिसकी इच्छा हो चुनाव लड़े, जिसकी इच्छा हो ना लड़े, मैं किसी को मना नहीं कर रहा हूं और ना ही मैं किसी को चुनाव लड़ाऊंगा.


UP Bypoll Result: यूपी उपचुनाव के परिणामों पर मायावती की पहली प्रतिक्रिया, रामपुर में सपा के हार की बताई खास वजह