अपने बॉयफ्रेंड को छोड़कर Kajol ने की थी Ajay Devgn से शादी, 4 दिन तक नाराज रहे kajol के पापा
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल और बॉलावुड अभिनेता अजय देवगन की जोड़ी बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियों में से एक है। या फिर यूं कहें कि फिल्म इंडस्ट्री की सर्वश्रेष्ठ जोड़ियों में एक हैं।
Bollywood एक्ट्रेस काजोल और अजय की जोड़ी बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक मानी जाती है। प्यार तो होना ही था, हलचल, इश्क, दिल क्या करें जैसी फिल्मों में इनकी जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया था। ये जोड़ी दिखने में जितनी प्यारी है उतनी ही प्यारी लगती है लोगों को इनसे जुड़ी बातें जोकि समय-समय पर सामने आती रहती है। ये कपल एक खुशहाल जीवन जी रहे है और इन दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा न के बराबर देखने को मिलता है।
काजोल और अजय देवगन की शादी से जुड़ी या फिर इनकी लव लाइफ से जुड़ी कई दिलचस्प बातें समय-समय पर सामने आती ही रहती है, वहीं काफी समय पहले खुद काजोल ने अलग से रहस्य से पर्दा उठाया था। ऐसा रहस्य जिसके बारे में जानने के लिए हर कोई हर कोई इंटरेस्ट होगा। ऐसा रहस्य जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएगे।
हाल ही में दोनों ने करीब 11 साल के बाद फिल्म 'तानाजीः द अनसंग वॉरियर' में साथ काम किया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रर्शन भी किया। काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान अजय से आपनी पहली मुलाकात शेयर की और कहा हम 25 साल पहले फिल्म हलचल के सेट पर मिले थे। फिर हम दोनों ने सेट पर बात करना शुरू की फिर उसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए साथ ही हम दोनों ही उस समय किसी और को डेट कर रहे थे। मैंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में अजय से शिकायत की थी और जल्द ही दोनों का ब्रेकअप हो गया।
काजोल आगे कहती हैं, हम दोनों ने एक दूसरे को 4 साल तक डेट किया और फिर शादी करने का फैसला लिया। मेरे इस शादी के फैसले से मेरे पापा खुश नही थे ये ही नहीं मेरे पापा ने मुझसे चार दिन तक बात नहीं की थी। क्योकि उनके ये मानना था की मैं अपने करियर पर फोकस करूं। लेकिन मैंने शादी का फैसला कर लिया था।
आपको बता दें, फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' कि शूटिंग के दौरान काजोल प्रेग्नेंट थी, लेकिन उस दौरान मेरा मिसकैरेज हो गया था। मैं काफी दुखी हो गई थी। फिर मैंने निसा और युग को जन्म दिया। हम दोनों बहुत ज्यादा रोमांटिक नहीं हैं लेकिन एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं।