(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: काकोरी के शहीद की प्रपौत्री जेंडर चेंज करा सरिता से बनी शरद, महिला मित्र से जल्द होगी शादी
UP News: सरिता से शरद रोशन बने अमर बलिदानी ठाकुर रोशन सिंह की प्रपोत्री ने अपने पैतृक गांव नवादा दारोवक्त में अपनी महिला मित्र के साथ रोका सेरेमनी की. सरिता सिंह और सविता चौहान दोनों काफी करीब थे.
UP News: काकोरी एक्शन प्लान के अमर बलिदानी ठाकुर रोशन सिंह की प्रपौत्री सरिता सिंह कुछ समय पहले लिंग परिवर्तन करवाने के बाद चर्चा में आई थी. लिंग परिवर्तन के पांच महीने बाद उन्हें पुरूष होने का प्रमाण पत्र मिल गया था और अब उन्हें शरद रोशन सिंह से नई पहचान मिल गई है. नई पहचान सरिता से शरद बनने के बाद अब वो अपनी जिंदगी में नया कदम उठाया है और अब जल्द ही अपनी महिला मित्र से शादी रचाने जा रहे हैं.
सरिता से शरद रोशन बने अमर बलिदानी ठाकुर रोशन सिंह की प्रपोत्री ने अपने पैतृक गांव नवादा दारोवक्त में अपनी महिला मित्र के साथ रोका सेरेमनी की और अंगूठी पहनाकर जीवन में आगे बढ़ने का फैसला लिया है. शरद की महिला मित्र सविता सिंह पीलीभीत की रहने वाली हैं. दोनों की शादी तय हो गई है.
महिला मित्र के साथ की सगाई
खुदागंझ विकासखंड के गांव नवादा दरोवस्त में रहने वाली सरिता सिंह यानी शरद सिंह ददरौल विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय सातवां खुर्द में सहायक अध्यापक हैं. उनकी महिला मित्र पीलीभीत के देवहा गांव के रहने वाले वीरेंद्र पाल सिंह चौहान की बेटी हैं. शुक्रवार को दोनों ने परिजनों की सहमति के बाद सगाई की और नियमों के मुातबिक उनकी रोका सेरेमनी संपन्न हुई. इस दौरान उनके परिजनों के अलावा सगे संबंधी मौजदू रहे और पूरे परिवार ने उन्हें आशीर्वाद दिया.
23 नवंबर को होगी शादी
शरद और सविता की शादी अगले महीने 23 नवंबर की तय हुई है. आपको बता दें कि सरिता सिंह और सविता चौहान दोनों काफी करीब थे और अपना जीवन साथ गुजारना चाहते थे, जिसके बाद सरिता ने अपना लिंग बदलवाने का फैसला किया. अपने इस कदम के लिए वो काफी सुर्खियों में आ गईं थी और अब जब उन्होंने पुरुष होने का प्रमाण पत्र मिल चुका है तो अब ये दोनों अपना घर बसाने जा रहे हैं.