एबीपी गंगा, करण जौहर की लव स्टोरी 'कलंक' ने बॉक्स ऑफ़िस पर मानो कलेक्शन का का कलंक धो दिया। 17 अप्रैल को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने पहले दिन में ही ज़बर्दस्त कमाई कर ली है और साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म के रिकॉर्ड में आपना नाम शामिल कर लिया। करण जोहर की फिल्म ‘कलंक’ ने लम्बे वीकेंड का खुब फ़ायदा उठाया है। निर्माताओं ने 'कलंक' को मिड वीक यानि गुरुवार को रिलीज़ किया था।


देशभर में 4000 स्क्रींस और ओवरसीज़ में इसे 1300 स्क्रींस पर उतारा गया है। इस साल की वरुण धवन और आलिया भट्ट की यह सबसे बड़ी फ़िल्म मानी जा रही है। गुरुवार को महावीर जयंती पर 'कलंक' को शानदार ओपनिंग मिली है। सूत्रों के अनुसार फ़िल्म ने पहले दिन में ₹21.60 करोड़ की कमाई कर ली है। तो वही 'कलंक' ने अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' को भी पीछे छोड़ दिया है। तो चलिए आपको बताते है इस साल कि टॉप 5 ओपनिंग फिल्मों का कलेक्शंन।


कलंक- ₹21.60 करोड़, केसरी- ₹21.06 करोड़, गली बॉय- ₹19.40 करोड़, टोटल धमाल- ₹16.50 करोड़।

ओवरसीज़ में भी 'कलंक' ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यूके और ऑस्ट्रेलिया में साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग फ़िल्म बन गयी है। फ़िल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और कुणाल खेमू ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं। अगर वरुण धवन के करियर पर ग़ौर करें तो ₹20 करोड़ से अधिक ओपनिंग लेने वाली 'कलंक' उनकी दूसरी फ़िल्म और सबसे बड़ी ओपनिंग है। इससे पहले शाहरुख़ ख़ान के साथ आयी 'दिलवाले' ने ₹21.80 करोड़ को ओपनिंग ली थी। सोलो लीड में वरुण की सबसे बड़ी ओपनिंग 'जुड़वा 2' रही थी, जिसने ₹16.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। बतौर लीडिंग पेयर वरुण-आलिया की यह चौथी फ़िल्म है। दोनों ने करण जौहर की फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।