Kanpur Train Accident: कानपुर में एक महीने के भीतर दूसरी बड़ी साजिश नाकाम हुई है, साबरमती एक्सप्रेस और कालिंद्री एक्सप्रेस को नुकसान पहुंचाने का षड्यंत्र फेल हुआ है. कलिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन को उड़ाने की साजिश ने पूरे देश को हैरत में डाल दिया. इस मामले में जांच एजेंसियों ने पूछताछ के लिए 15 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया था. जांच टीमों के हांथ खाली रहे और सभी संदिग्धों को पुलिस ने हिदायत देते हुए दोबारा बुलाने की बात कहकर छोड़ दिया.


देश की तमाम बड़ी जांच एजेंसियां इस हादसे को लेकर इसे आतंकी गतिविधि से जोड़ते हुए जांच कर रही थी. कानपुर ट्रेन हादसे को लेकर लोकल पुलिस इंटेलिजेंस से आईबी, एटीएस, क्राइम ब्रांच, जीआरपी, जैसी फोर्स जांच कर रही थी. कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया गया कानपुर ,लखनऊ, कन्नौज , चिबरामऊ में भी टीमें दबिश देकर हादसे में लिप्त होने के संदेह पर लोगों से पूछताछ की. घटना के खुलासे से सभी एजेंसियां कोसो दूर दिखाई दे रही है.


जांच एजेंसियों के हाथ अब भी खाली
वहीं इस घटना को लेकर लोकल पुलिस के अलावा एटीएस के हांथ में भी जांच सौंपी गई थी. इसकी कमान खुद आईजी एटीएस नीलाब्जा चौधरी ने संभाली थी. कानपुर कालिंद्री एक्सप्रेस हादसे को लेकर नीलाब्जा चौधरी खुद कानपुर के शिवराजपुर पहुंचे थे. वे हर पहलू पर जांच कर जल्द नतीजों पर पहुंचने की बात कर रहे थे. इसके खुलासे को लेकर मीडिया को जल्द बताने की बात बोली थी लेकिन एटीएस के अधिकारियों और टीम के हाथ भी अभी कुछ नही लगा है.


कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने भी अपनी पुलिस को लेकर दावे किए थे की उनकी पुलिस तत्पर है. जल्द इस घटन एक खुलासा कर दिया जाएगा. सभी बिंदुओं को आपस में जोड़कर कम किया जा रहा है. सभी घटनाओं को आपस में जोड़कर टीमें कामकर रही है. पहले नजर में ये ट्रेन को बड़ा नुकसान पहुंचाने की कोशिश दिख रही है. साक्ष्यों को जोड़कर उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है.


ये भी पढे़ं: कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस मामले में संदिग्ध आरोपी शाहरुख से NIA करेगी पूछताछ, जांच में बड़ा खुलासा