Chandauli News: चंदौली- कोलकाता से चलकर चंडीगढ़ कालका को जाने वाली 11311 अप कालका मेल दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बची है. दरअसल ट्रेन एसी कोच के कपलिंग के पास टूटे हुए स्प्रिंग के सहारे कालका मेल चलती रही. दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर कैरेज विभाग के चेकिंग के दौरान घटना सामने आई.  घटना के बाद रेल अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और आनन फानन में दूसरा AC कोच लगाकर ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया गया.


कोलकाता से चलकर चंडीगढ़ कालका को जाने वाली कालका मेल के एसी कोच का स्प्रिंग टूट गया टूटे हुए स्प्रिंग पर कालका मेल दौड़ती रही. कालका मेल ट्रेन देश की बहुत पुरानी ट्रेन है. कालका मेल जो प्रतिदिन हजारों यात्रियों को कालका से कोलकाता और कोलकाता से कालका और चंडीगढ़ ले आने जाने का काम करती है.


स्प्रिंग टूटने के बाद बदला गया ट्रेन का डब्बा
कालका मेल के AC कोच में स्प्रिंग कब टूटा कैसे टूटा ये तो रेलवे विभाग द्वारा जांच का विषय है. लेकिन समय रहते हुए रेल के डब्बे में बदलाव कर बड़ा हादसा टल गया है. स्प्रिंग टूटने के बाद जैसे ही रेल कर्मचारियों की नजर उसे पर पड़ी, तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया और आगे कार्रवाई की गई. इस दौरान उस कोच को ट्रेन से अलग कर दिया गया और नया कोच लगाकर ट्रेन को आगे की ओर रवाना किया गया.


इस दौरान दो घंटे से ज्यादा समय तक कालका मेल दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर खड़ी रही और उस कोच में बैठे यात्रियों को दूसरे कोच में बैठाया गया. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. संजय प्रसाद स्टेशन प्रबंधक ने मामले को लेकर बताया कि कालका मेल प्लेटफार्म नंबर 7 पर 09.22 पर आई है और डेली रुटीन चेकिंग के दौरान एक कोच जो बी1 था, उसमें स्प्रिंग ब्रोकन की वजह से डैमेज हो गया था. इस गाड़ी को एक बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया गया है. इसकी जगह यात्रियों को नया कोच दिया गया. नए कोच में सभी यात्रियों बैठे और गाड़ी दुबारा से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई.


(चंदौली से शशांक पांडेय की रिपोर्ट)


यह भी पढ़ें- UP Politics: मंत्री संजय निषाद बोले- ‘BJP में कुछ विभीषण नहीं होते तो 43 सीट नहीं हारते’